IND vs SA: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के लिए 2 और खिलाड़ियों को शामिल किया

IND vs SA: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के लिए 2 और खिलाड़ियों को शामिल किया

प्रेषित समय :11:53:46 AM / Thu, Jan 13th, 2022

नई दिल्ली. टीम इंडिया की वनडे टीम में 2 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. टीम में शामिल 22 साल के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. इस कारण ऑफ स्पिनर जयंत यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है. दोनों देशों के बीच अभी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वॉशिंगटन सुंदर पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. इस कारण वे तीसरे टेस्ट में नहीं उतरे. वे अभी चोट से उबर रहे हैं. इस कारण जयंत यादव और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. यानी सिराज के वनडे सीरीज में उतरने पर भी संशय है. हालांकि उन्हें 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

केएल राहुल करेंगे कप्तानी

वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट के अलावा वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. विराट कोहली से पिछले दिनों वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी. वे सिर्फ अब टेस्ट के कप्तान हैं.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, जयंत यादव.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केपटाउन टेस्ट: दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया 57/2, बढ़त 70 रनों की हुई, विराट और पुजारा नाबाद

केपटाउन टेस्ट: टीम इंडिया 223 रन पर सिमटी, कप्तान विराट कोहली शतक से चूके, रबाडा ने लिए 4 विकेट

एमपी के जबलपुर में राशन दुकान का अनाज पुलिस ने घर से पकड़ा, अब खाद्य विभाग की टीम मामले को खुर्द-बुर्द करने में जुटी, 17 दिन बाद भी प्रकरण नहीं हुआ दर्ज

ओएफके जबलपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा बम, डीआरडीओ की टीम ने किया निरीक्षण

Ashes 2021-22: चोट की चिंता से परेशान इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमें

भारतीय महिला टीम का ऐलान, मिताली को कमान, जेमिमाह-शिखा बाहर

Leave a Reply