जबलपुर. कोविड की चुनौतियों के बावजूद पश्चिम मध्य रेलवे स्क्रैप के निपटान का लक्ष्य पूरा करने में हमेशा ही अग्रणी रहा है. गौरतलब है कि पमरे ने पिछले वर्ष 2020-21 में भी कोविड महामारी की कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए लक्ष्य से अधिक स्क्रैप का निपटान करके करोड़ो का राजस्व हासिल कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की थी.
इसी श्रृंखला में इस वर्ष 2021-22 में भी पिछले नौ महीनों में लगभग 190 करोड़ रुपये से अधिक का स्क्रैप निपटारा करके रेल राजस्व में वृद्धि हुई है. इस प्रकार पमरे के तीनों मण्डलों और दोनों कारखानों में कुल 40,018 मीट्रिक टन स्क्रैप का निपटान करके 190.62 करोड़ रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया.
* स्क्रैप रेल मटेरियल से 17975 मीट्रिक टन से 65 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई.
* स्क्रैप फेरस से 12319 मीट्रिक टन से 46 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई.
* स्क्रैप नॉन फेरस से 780 मीट्रिक टन से 15 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई.
* 141 स्क्रैप वैगन से 5 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई.
* 25 स्क्रैप कोचों से 119 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई.
* 21 स्क्रैप लोको से 17 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई.
* अन्य स्क्रैप 4725 मीट्रिक टन का निपटान करके 28 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई.
* आरडब्ल्यूपी/आरडब्ल्यूएफ द्वारा स्क्रैप मटेरियल से 4219 मीट्रिक टन से 12 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई.
पमरे में स्क्रैप मैटेरियल नीलाम होने से महत्वपूर्ण फायदे हुए हैं. रेलवे में स्क्रैप निपटारा होने से खाली जगहों की कई उपयोगिता साबित हुई है. रेलवे में स्क्रैप निपटान से राजस्व में वृद्धि होती है. साथ ही अन्य स्रोत की आय में भी बढ़ोत्तरी हुई. स्क्रैप निपटान से खाली हुई जगह को अन्य रेलवे द्वारा गतिविधियों के लिए उपयोग में लायी जा सके. इस निपटान से रेल खंड भी साफ-सुथरा रहता है, जो यात्रियों को सुगम एवं अच्छा यात्रा का अनुभव कराता है. इसके साथ ही स्क्रैप मटेरियल में कमी होती है.
पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के निरंतर प्रोत्साहन तथा कुशल मार्गदर्शन एवं समस्त विभागाध्यक्षों विशेष तौर पर प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडल के मंडल रेल प्रबंधकों, भोपाल एवं कोटा कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधको, मुख्य सामग्री प्रबंधक-बिक्री, मुख्य रेल पथ अभियंता, मुख्य चलशक्ति अभियंता, मुख्य विद्युत लोको अभियंता तथा वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (एसएंडडब्ल्यू) के टीम द्वारा कार्य किया गया है. इस स्क्रैप निपटान में रेलवे समस्त विभागों विशेषकर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएनटी, लेखा एवं स्टोर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अथक परिश्रम शामिल है. इसी तरह पश्चिम मध्य रेल इस वर्ष भी स्क्रैप निपटान में समय से पहले लक्ष्य हासिल करने के लिए आगे बढ़ रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मंडल की 5 यात्री गाडिय़ों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट सुविधा प्रारंभ
पश्चिम मध्य रेलवे के सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति का आदेश
रेलवे स्टेशन में बिना मास्क पहने 215 यात्रियों का रेलवे में चालान
अब रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी दवाएं, जयपुर जंक्शन पर शुरू हुआ दवा दोस्त स्टोर
200 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट्स की सुविधा, CSC का संचालन करेगी रेलटेल
Leave a Reply