31 जनवरी तक बंद रहेंगे एमपी के सभी स्कूल: शिवराज सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन

31 जनवरी तक बंद रहेंगे एमपी के सभी स्कूल: शिवराज सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन

प्रेषित समय :13:02:33 PM / Fri, Jan 14th, 2022

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये शिवराज सरकार ने दरअसल शिवराज सरकार ने प्रदेश में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. सीएम चौहान ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में तेजी से आंकड़े बढ़ते रहे है. ऐसी स्थिति में 15 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. 20 जनवरी से होने वाली प्री बोर्ड की परीक्षा नही होगी.

बता दें कि स्कूलों को बंद करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी जिस तरह से लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे. ऐसी स्थिति में माना जा रहा था कि जल्द स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में केस और अधिक तेजी से बढ़ेंगे. पीक पर पहुंचने के साथ ही रोजाना मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.  जिसको देखते हुए 15 दिन तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश बाल मानवाधिकार आयोग द्वारा भी स्कूलों को बंद करने की मांग की गई थी. पत्र लिखकर इस मामले में सचिव ने राज्य शिक्षा केंद्र से स्कूलों को बंद करने पर फैसला लेने की अपील की थी, जिसके बाद अब 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक के लिए पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के दो मंत्री विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट पाजिटिव, सीएम ने बुलाई बैठक

एमपी के स्कूलों में 26 जनवरी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में 10वीं तक के बच्चे नहीं होगे शामिल..!

एमपी के जबलपुर में तीसरी लहर के बीच कोरोना पाजिटिव वृद्ध की निजी अस्पताल में मौत..!

एमपी के जबलपुर में युवक का सिर काटकर खेत में फेंका..!

एमपी में पहली से 8वीं क्लास के लिए अब पहले टीसी देना जरूरी नहीं: बाद में जमा करना होगा

एमपी हाईकोर्ट ने पीएससी परीक्षा को चुनौती पर सुनवाई बढ़ाई, अगली तिथि 17 जनवरी निर्धारित

Leave a Reply