शेयर मार्केट में मामूली गिरावट: सेंसेक्स 12 अंक टूटा, 18200 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में मामूली गिरावट: सेंसेक्स 12 अंक टूटा, 18200 के पार बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:36:38 PM / Fri, Jan 14th, 2022

मुंबई. दिन भर की उठापटक के बाद शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12.27 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 61,223.03 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2 अंक यानी 0.01 फीसदी टूटकर 18,255.80 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर, यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में ्रह्यद्बड्डठ्ठ क्कड्डद्बठ्ठह्लह्य, ्र&द्बह्य क्चड्डठ्ठद्म, क्करु, ॥रु और ह्रहृत्रष्ट निफ्टी के टॉप लूजर रहें. वहीं ञ्जड्डह्लड्ड ष्टशठ्ठह्यह्वद्वद्गह्म् क्कह्म्शस्रह्वष्ह्लह्य, ढ्ढह्रष्ट, ञ्जष्टस्, ढ्ढठ्ठद्घशह्य4ह्य और रु&ञ्ज टॉप गेनर रहे.

एक कारोबारी दिन पहले 61 हजार के पार बंद हुआ था सेंसेक्स

एक कारोबारी दिन पहले यानी गुरुवार को सेंसेक्स 85.26 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,235.30 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,257.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

नेलको को मिला सेटेलाइट ब्रॉडबैंड एक्सपेरिमेंट लाइसेंस

सरकार ने नेलको को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के ट्रायल के लिए एक्सपेरिमेंटल लाइसेंस दे दिया है. कंपनी इसरो के साथ ट्रायल की शुरुआत कर सकती है. सैटेलाइट पॉलिसी आने के बाद कंपनी कनाडा की कंपनी टेलीकास्ट के साथ सेवाएं दे सकती हैं. नेलको को सेटेलाइट ब्रॉडबैंड एक्सपेरिमेंट लाइसेंस मिला है. सरकार ने 3 महीने के लिए लाइसेंस दिया है. जरूरत पडऩे पर कंपनी 6 महीने तक ट्रायल कर सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: 221 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60616 पर बंद, कॉफी डे 20% बढ़ा, मार्केट कैप पहली बार 275 लाख करोड़ के ऊपर

शेयर मार्केट में उछाल: निफ्टी 18 हजार के पार, 651 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60395 पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59744 पर बंद, ऊपरी लेवल से 386 अंक टूटा

शेयर मार्केट में साल के तीसरे कारोबारी दिन भी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े

Leave a Reply