पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम तिन्सी बरगी रोड पर पुलिस ने आयशर ट्रक को रोककर 615 किलो गांजा बरामद किया है, उक्त गांजा की खेप को तस्कर मुरमुरा की बोरियों के बीच में छिपाकर आंध्र प्रदेश से ला रहे थे, जिसे यूपी में सप्लाई करना था. पुलिस ने मामले में दो तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र पिता रामसेवक यादवए उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सकवा थाना लंभुआ जिला सुल्तानपुर यूपी व राघवेन्द्र पिता रामसखा पाण्डे उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पल्हान थाना बैकुंठपुर जिला रीवा ने आयशर ट्रक एमएच 48 बीएम 0410 में मुरमुरा के बीच आंध्र प्रदेश से करीब 615 किलो गांजा रखकर यूपी के लिए रवाना हुए, जब वे बरगी की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान बरगी थाना पुलिस ने तिन्सी के पास चेकिंग लगा दी, जैसे ही ट्रक आते दिखा तो रोककर पूछताछ की, जिसपर दोनों तस्कर पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे, इसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो मुरमुरा के बीच गांजा की बोरिया रखी मिल गई. पुलिस ने बताया कि 200 बोरियों में मुरमुरा था तो 30 बोरियों में गांजा रखा मिला है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि सुल्तानपुर लेकर जा रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर मंडल की कई ट्रेनें निरस्त, कुछ परवर्तित मार्ग से चलेंगी
एमपी के जबलपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख डा. मोहन भागवत, पदाधिकारियों से की मुलाकात
जबलपुर में आमने-सामने से हई भिड़ंत में मोटर साइकलों के परखच्चे उड़े, एक की मौत
एमपी के जबलपुर में तीसरी लहर के बीच कोरोना से चौथी मौत, 482 पाजिटिव मिलने से सनसनी..!
जबलपुर में घर से चिप्स लेने निकले मासूम बच्चे की लोडिंग वाहन की टक्कर से मौत
Leave a Reply