नई दिल्ली. देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच कई राज्यों ने पाबंदियों को और सख्त कर दिया है. कोविड के दैनिक मामले कई दिनों से 2.5 लाख से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए हैं, वहीं 385 लोगों की इस महामारी के चपेट में आने से मौत हो गई. इस दौरान 1,51,740 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुईं.
देश में आज कल से 13,113 कम मामले आए हैं. इससे पहले शनिवार को देश में कोविड-19 के 2,71,202 नये मामले आए थे. वहीं, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के आंकड़े बढ़कर 8,209 हो गए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रत्येक नमूने का जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) करना संभव नहीं है लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वायरस की यह लहर मुख्यत: ओमीक्रॉन के कारण ही है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 रिकवरी हुईं. इस दौरान 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 16,56,341 हो गए हैं. वहीं, ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 3,52,37,461 हो चुकी है. ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 8,209 हो गई है. इस महामारी से अभी तक कुल 4,86,451 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,57,20,41,825 हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शहरी और ग्रामीण व्यवस्था में भेदभाव से संकट के आसार! गहराएगा कोरोना संकट?
गजब का शौक: कोरोना संक्रमित होना चाहता है शख्स, वायरस के लिए पैसे खर्च को भी है तैयार
देश और यूपी में इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की आ चुकी है तीसरी लहर: सीएम योगी
यूपी में स्कूल और कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद, बढ़ते कोरोना को लेकर हुआ फैसला
एमपी में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों को किया गया बंद
Leave a Reply