मुंबई. सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 86 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 61,308 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक बढ़कर 18,308 पर बंद हुआ. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 280 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ.
आज सेंसेक्स 4 अंक नीचे 61,219 पर खुला था. दिन में इसने 61,385 का ऊपरी और 61,107 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में 11 स्टॉक गिरावट में जबकी 19 बढ़त के साथ बंद हुए. गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में एचसीएल टेक का शेयर 5 प्रतिशत ज्यादा गिरा. इसी तरह टाइटन, टेक महिंद्रा, विप्रो, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक भी गिरकर बंद हुए
मारुति, इंफोसिस में तेजी
बढऩे वाले शेयर्स में अल्ट्राटेक, एसबीआई, मारुति, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, टीसीएस और एयरटेल रहे. आईटीसी, इंडसइंड भी बढ़त में रहे. इसके 766 शेयर अपर और 312 लोअर सर्किट में रहे. इसका मतलब यह है कि एक दिन में इससे ज्यादा गिरावट या बढ़त इन स्टॉक में नहीं हो सकती है.
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 280.09 लाख करोड़ रुपए रहा. शुक्रवार को यह 278.36 लाख करोड़ रुपए रहा. उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 18,308 पर बंद हुआ. इसके 50 शेयर्स में से 34 बढ़त में और 16 गिरावट में रहे. इसने 18,321 का ऊपरी और 18,228 का निचला स्तर बनाया.
अल्ट्राटेक और एशियन पेंट्स में गिरावट
इसके प्रमुख गिरने वाले स्टॉक में एचसीएल टेक, सिप्ला, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और अन्य हैं. बढऩे वाले शेयर्स में हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक और अन्य हैं. इसके पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 12 पॉइंट्स गिरकर 61,223 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2 अंक गिरकर 18,255 पर बंद हुआ था.
शेयर मार्केट में उछाल: निफ्टी 18 हजार के पार, 651 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60395 पर बंद
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59744 पर बंद, ऊपरी लेवल से 386 अंक टूटा
शेयर मार्केट में साल के तीसरे कारोबारी दिन भी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद
शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े
Leave a Reply