नीमच. आपने दूल्हे को मोटर साइकिल से और कार से सात फेरे लेने जाते हुए वीडियो तो देखे होंगे, लेकिन नीमच में एक दुल्हन अपने दूल्हे को एक्टिवा पर बैठाकर स्टेज तक लेकर पहुंची. दरअसल मध्य प्रदेश के नीमच निवासी बालमुकन्द की बेटी नीलू दमामी का विवाह अर्जुन पिता कैलाश ग्राम ढाकनी मनासा के साथ हुआ, नीलू ने कहा था कि वो अपनी दो पहियां गाड़ी एक्टिवा पर सवार होकर शादी के स्टेज पर पहुंचेगी. इसके लिए परिवार के लोगों माता-पिता और बड़े भाई ने हां कर दी. बस फिर क्या था सज संवकर वो अपने घर से विवाह स्थल कल्याणेश्वर मंदिर सिटी रोड तक एक्टिवा पर सवार होकर पहुंची. यहां पहुंचने पर दूल्हा अर्जुन भी उसे मिल गया, जिस पर उसने उन्हें पीछे बैठा लिया और दोनों साथ-साथ स्टेज पर पहुंचे. यह देख शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमान चौंक गए और सभी मोबाइल से उनका वीडियो बनाने लगे. कुछ ही देर में यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया.
दोनों के एक्टिवा पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचने के दौरान ढोल बजाते हुए उनका स्वागत किया गया. भाई राजेश और माता-पिता का कहना है कि नीलू की इच्छा थी कि वो एक्टिवा पर सवार होकर शादी के स्टेज पर पहुंचे, इसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए हमने भी हां कर दी. नीलू शादी के स्टेज पर अपनी अलग इंट्री को लेकर बहुत खुश नजर आई.
मूछों के कारण सस्पेंड होने वाले मध्य प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल का निलंबन निरस्त
गेहूं उत्पादन में मध्य प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ा, सिंचाई का रकबा बढ़ने से मिला फायदा
बिना मास्क मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, सख्ती से कराया जाएगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
नए परिसीमन से मध्य प्रदेश में होंगे पंचायत चुनाव, नया अध्यादेश जारी
मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव निरस्त करने पर मंत्रिमंडल की मुहर, राज्यपाल के पास भेजा प्रस्ताव
Leave a Reply