एमपी के जबलपुर में युवती ने फीजियोथैरेपी के बहाने वृद्ध का बनाया वीडियो, अब वायरल करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की मांग

एमपी के जबलपुर में युवती ने फीजियोथैरेपी के बहाने वृद्ध का बनाया वीडियो, अब वायरल करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की मांग

प्रेषित समय :16:29:59 PM / Wed, Jan 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर क्षेत्र में एक युवती ने फिजियोथैरेपी करने के बहाने वृद्ध को घर बुलाकर उनका वीडियो बना लिया, इसके बाद उक्त वीडियो वायरल करने करने, रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की मांग करने लगी, युवती द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान वृद्ध ने अपने बेटे के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने युवती सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार पनागर में केबल आपरेटर वृद्ध गुरल खत्री उम्र 67 वर्ष को रिंकी नामक युवक ने फोन करके बताया कि उनके घर में टीवी गड़बड़ चल रहा है, जिसपर वृद्ध ने कहा कि उनकी कमर में दर्द है, कर्मचारी भेज देगें वो सही कर देगा, जिसपर रिंकी ने कहा कि वह फिजियोथैरेपिस्ट है और उनकी कमर का दर्द भी दूर कर देगी, आप घर आ जाए. इस बात को सुनकर गुरल खत्री घर पहुंच गए, जहां पर साजिश के तहत फिजियोथैरेपी करते हुए अपने साथियों की मदद से वृद्ध का वीडियो बना लिया, इसके बाद वीडियो दिखाते हुए धमकी दी कि 30 लाख रुपए दे दो, नहीं तो उक्त वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगें कि आप इस उम्र में आशिक मिजाज हो. लगातार दी जा रही धमकियों से परेशान वृद्ध ने इस बात की जानकारी अपने बेटे विवेक को दी, जिसपर बेटा विवेक सक्रिय हो गया और अपने परिचितों को ब्लैकमेल करने की जानकारी दी, विवेक अपनी पड़ताल में लगा था इस बीच मामले में समझौता करने के लिए फोन आने शुरु हो गए, गैंग ने गोसलपुर के एक ढाबा में मामले निपटाने के लिए कहा, जिसपर विवेक ने पांच लाख रुपए देने की बात कही, लेकिन रिंकी व उसके साथी 30 लाख रुपए को लेकर अड़े रहे, इसके बाद खत्री परिवार ने थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ब्लैकमेल करने वाली युवती रिंकी व उसके साथियों की तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में थाना से छूटने के तीन दिन बाद युवक की हत्या, बैठे हालत में फांसी पर फंदा लगा था..!

जबलपुर में भाजपा की बूथ विस्तारक कार्यशाला, कुशाभाउ जी ने जिस संगठन ने खड़ा किया उसका विस्तार हमारा दायित्व: वीडी शर्मा

जबलपुर में मोटर साइकलों में भिड़ंत, ससुर की मौत, दोनों बहुएं गंभीर

जबलपुर में कोतवाली पुलिस का काम सिर्फ बर्बरतापूर्वक मारपीट करना, अपराध होते है तो होते रहे, अब वृद्धा के साथ सोने के जेवरों की ठगी

जबलपुर में 4 कुख्यात बदमाशों के निशाने पर था एटीएम, डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा, कारतूस मिले

3 लाख रुपए का बिल पास करने 2 लाख की रिश्वत, रंगे हाथ पकड़े गए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ-सब इंजीनियर, जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की दबिश

Leave a Reply