यात्री कृपया ध्यान दें: रेलवे ने रद्द की 392 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

यात्री कृपया ध्यान दें: रेलवे ने रद्द की 392 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

प्रेषित समय :15:24:23 PM / Wed, Jan 19th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने मंगलवार को 385 ट्रेनों को रद्द कर दिया था. अब आज (बुधवार) फिर 392 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. रेलवे ने 18 के मूल स्टेशन को बदल भी दिया है. जबकि घने कोहरे के कारण 19 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. रद्द होने वालों में बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

इस महीने की शुरुआत में इंडियन रेलवे ने 15 जनवरी से 22 जनवरी तक यूपी, बिहार और झारखंड से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया था. लखनऊ-आलमनगर सेक्शन में किए जा रहे इंटरलॉकिंग काम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ और बिहार से गुजरने वाली 17 एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रेलवे ने रद्द कर दिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-बिलासपुर मंडल के खरसिया-रॉबर्टसन खंड में चौथी लाइन के लिए चल रहे कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया. रेलपुर-बिलासपुर मंडल में विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

जो लोग यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. वे ट्रेनों की जानकारी के लिए  https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES एप जाकर विवरण की जांच कर सकते हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार, अगर आपने आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुक किया है. तब ई-टिकट रद्द करने की जरूरत नहीं है. अगर आपकी ट्रेन रेलवे द्वारा कैंसिल कर दी दई है. तब टिकट भी रद्द हो जाएगा और 3 से 7 दिन में रिफंड मिल जाएगा.

ऐसे चेक करें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट

1. सबसे पहले  https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. यात्रा की तारीख चुनें.
2. स्क्रीन के टॉप पैनल पर ट्रेनों का चयन करें. फिर रद्द की गई ट्रेनों पर क्लिक करें.
3. समय, रूट और अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प चुनें.
4. विवरण देखने के लिए एनटीईएस एप पर भी जा सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना

दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत इन प्रदेशों में बारिश से और बढ़ेगी सर्दी; IMD ने जारी की चेतावनी

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, बारिश के आसार; कोहरे के चलते 7 ट्रेनें लेट

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में नहीं दिखेगी बंगाल की झांकी, केंद्र और ममता सरकार आमने-सामने

मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी पर रखे गए सीमेंट के खंभे से टकराई, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर किसान संगठनों की बैठक में हंगामा

Leave a Reply