शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 427 अंकों की गिरावट, 17650 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 427 अंकों की गिरावट, 17650 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:06:15 PM / Fri, Jan 21st, 2022

नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ. शुक्रवार को कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 427.44 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 59,037.18 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.75 अंक यानी 0.79 फीसदी गिरकर 17,617.15 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार को भी आई थी गिरावट

एक कारोबारी दिन पहले यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 634.20 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,464.62 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 181.40 अंक यानी 1.01 फीसदी टूटकर 17,757 के स्तर पर बंद हुआ था.

फॉर्च्यून तेल बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर शेयर बाजार में होगी लिस्ट

गौरतलब है कि फॉर्च्यून तेल बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड यानी एडब्ल्यूएल ने अपने 3,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए शुक्रवार को मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया. कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. बता दें कि अडानी विल्मर अहमदाबाद स्थित अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है. दोनों की इसमें हिस्सेदारी 50:50 है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: 86 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 61308 पर बंद, मार्केट कैप 280 लाख करोड़ के पार

शेयर मार्केट में बढ़त जारी: सेंसेक्स 533 पॉइंट्स बढ़कर 61150 पर बंद, वोडाफोन 9.39% बढ़ा, पेटीएम 3.35% गिरा

शेयर मार्केट में उछाल: निफ्टी 18 हजार के पार, 651 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60395 पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59744 पर बंद, ऊपरी लेवल से 386 अंक टूटा

शेयर मार्केट में साल के तीसरे कारोबारी दिन भी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

Leave a Reply