घर में पति की हत्या कराकर रात भर प्रेमी के साथ रोमांस करती रही पत्नी..!

घर में पति की हत्या कराकर रात भर प्रेमी के साथ रोमांस करती रही पत्नी..!

प्रेषित समय :20:06:59 PM / Mon, Jan 24th, 2022

पलपल संवाददाता, राजगढ़. एमपी के ग्राम बेरियाखेड़ी जिला राजगढ़ में दिल दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर पति की बेरहमी से हत्या कराई, इसके बाद लाश के बाजू में ही प्रेमी के संग रात भर महिला रोमांस करती रही, सुबह प्रेमी को भगाकर ससुर के पास पहुंचकर पति की हत्या होने की जानकारी दी, इस मामले में पुलिस ने टूटे हुए मोबाइल फोन से पूरे मामले का खुलास करते हुए महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम बेरियाखेड़ी में रहने वाली ज्योति उम्र 25 वर्ष की किराना दुकान में गांव के चेनसिंह लोधा का आना जाना रहा, जिसके चलते दोनों के बीच प्रेमसंबंध बन गए, यहां तक कि चेनसिंह ने ज्योति को बात करने के लिए एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट कर दिया, इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे, कुछ दिन पहले पति राम दिनेश ने पत्नी ज्योति को चेनसिंह से मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए देख लिया, जिसपर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, यहां तक कि पति रामदिनेश ने ज्योति का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया,  चेनसिंह को पता चला तो उसने फिर नया मोबाइल फोन गिफ्ट कर दिया. पति के प्रेमसंबंधों में आड़े आने पर ज्योति ने चेनसिंह के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बना डाली, 21 जनवरी की रात पति खाना खाकर अपने कमरे में सो गया, कुछ देर बाद ज्योति के फोन करने पर चेनसिंह पहुंच गया, कुछ देर दोनों एक दूसरे के साथ रहे, इसके बाद चेनसिंह ने लाठी से पति पर सोते वक्त ही लाठियों से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पति की हत्या के बाद ज्योति ने चेनसिंह के साथ लाश के पास ही रातभर रोमांस किया और सुबह होते ही प्रेमी चेनसिंह को घर से भगाकर ससुर के पास पहुंच गई और चीखते हुए पति की हत्या होने की जानकारी दी, देखते ही देखते परिजनों सहित गांव के लोग एकत्र हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में ज्योति ने बताया कि वह रात को कमरे में सो रही थी, इस दौरान पति की हत्या कर दी गई, उसे आहट भी नहीं मिली. यही से पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने घटना स्थल की जांच करते हुए एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया, जिसके संबंध में जांच की तो पता चला कि चेनसिंह के नाम पर उक्त मोबाइल फोन है, पुलिस ने चेनसिंह को हिरासत में लिया इसके बाद ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ तो सारा मामला सामने आ गया. पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी लगी कि मृतक के पिता मदनलाल गांव में अलग मकान में रहते है, वहीं मृतक के दो बच्चे है एक की उम्र 2 व दूसरा बच्चा 4 साल का है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

11 शराबी ड्राइवरों को मिली अबोगरीब सजा, आधी रात साफ करवाया मुर्दाघर

सिद्धू के करीबी का हेट स्पीच वाला वीडियो वायरल, कहा- मैं कौम के लिए घर में घुस के मारूंगा

आज का दिनः रविवार 23 जनवरी 2022, दिशा ज्ञान से देखें घर का वास्तु...सुंदर कांड से सुधारें!

जबलपुर में दो सूने घर में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

जबलपुर में दो सूने घर में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Leave a Reply