हिंदुत्व को लेकर संजय राउत का बीजेपी पर निशाना, इतिहास से वाकिफ नहीं हैं बीजेपी के नए हिंदुत्ववादी नेता

हिंदुत्व को लेकर संजय राउत का बीजेपी पर निशाना, इतिहास से वाकिफ नहीं हैं बीजेपी के नए हिंदुत्ववादी नेता

प्रेषित समय :12:13:47 PM / Tue, Jan 25th, 2022

मुंबई. बीजेपी और शिवसेना के बीच एक बार फिर हिंदुत्व को लेकर लड़ाई छिड़ गई है. जहां बीजेपी का आरोप है कि शिवसेना ने बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को छोड़ दिया है, वहीं शिवसेना आरोप लगा रही है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने भी बीजेपी पर इसे लेकर निशाना साधा है.

संजय राउत ने कहा कि, शिवसेना देश की पहली ऐसी पार्टी थी, जिसने हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी के नए नेता (नए हिंदुत्ववादी) इतिहास से वाकिफ नहीं हैं. किसी ने उनके इतिहास का पन्ना फाड़ दिया. लेकिन वक्त-वक्त पर हम उन्हें जानकारी देते रहते हैं.

इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के साथ हमने अपने 25 साल बर्बाद कर दिए. ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि, बीजेपी ने सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल किया है. वो सत्ता तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. ठाकरे को कुछ बीजेपी नेताओं ने भी जवाब दिया था और कांग्रेस से उनके गठबंधन पर कड़े सवाल किए थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के इचलकरंजी की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ो की संपत्ति हुई जल कर खाक

महाराष्ट्र: गर्भवती महिला रेंजर को पूर्व सरपंच ने लात-घूसों से पीटा, फिर जमीन पर घसीटा

महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनाव के नतीजे में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम में हड़ताल गैरकानूनी, लेबर कोर्ट के फैसले से 65 हजार कर्मचारियों को लगा झटका

Leave a Reply