रेलवे का बड़ा फैसला, छात्रों के विरोध के बाद NTPC और लेवल-1 परीक्षा पर लगी रोक

रेलवे का बड़ा फैसला, छात्रों के विरोध के बाद NTPC और लेवल-1 परीक्षा पर लगी रोक

प्रेषित समय :11:59:00 AM / Wed, Jan 26th, 2022

नई दिल्ली. RRB NTPC रिजल्ट को लेकर बिहार में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेल मंत्रालय ने फिलहाल ने एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की है, जो परीक्षा में पासआउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. इसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा. फिलहाल रेलवे की परीक्षा पर रेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है.

बता दें कि मुख्य तौर पर बिहार में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के खिलाफ पिछले तीन दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं रेलवे ने मंगलवार को कहा था कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने समेत गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों और अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. बिहार में प्रदर्शन के दौरान पटना समेत कई जगहों पर रेल की पटरी पर युवकों बैठ जाने की घटना के एक दिन बाद रेलवे का यह बयान आया है.

एक सामान्य नोटिस में रेलवे ने कहा, ‘इस तरह की दिशाहीन गतिविधियां अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा हैं, जो ऐसे लोगों को रेलवे में भर्ती के अयोग्य बना देती हैं. इस तरह की गतिविधियों के वीडियो का परीक्षण किया जाएगा. गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों या नौकरी के इच्छुक अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. ऐसे लोग अपने खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए खुद जिम्मेदार होंगे.’

अभ्यर्थियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (आरआरबी एनटीपीसी) परीक्षा के परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया था. यह विरोध प्रदर्शन सोमवार देर शाम तक जारी रहा. इसके कारण पटना में कम से कम पांच लंबी दूरी की ट्रेन को रद्द करना पड़ा, जबकि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पटरी के बाधित होने से कई ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित करना पड़ा.

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने कोचिंग केंद्रों से संपर्क करके अभ्यर्थियों के बीच जागरूकता फैलाने की अपील की है. गौरतलब है कि एनटीपीसी परीक्षा में करीब 1.25 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसका परिणाम इस महीने की शुरुआत में आया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में सैनेटरी पेड घोटाला: छात्रों के एकाउंट में 3 साल से डाला जा रहा था पैड का पैसा, प्रिंसिपल के रिटायरमेंट के बाद खुलासा

बिहार के डिप्टी सीएम ने किया ऐलान, विधान परिषद की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

बिहार के गया में अलाव के धुएं में दम घुटने से मां और तीन बच्चों की मौत

बिहार के छपरा में 7 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने कहा शराब पीने से गई जान

Leave a Reply