नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर कम नहीं हो रहा है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में इसी तरह की ठंड पड़ती रहेगी. मौसम विभाग ने 26 जनवरी को दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
स्काईमेट वेदर ने कहा है कि आज उत्तर-पूर्वी भारत में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश की पहाडिय़ों पर छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात संभव है. बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
राजधानी दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. हालांकि दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है.
चंडीगढ़ के तापमान में गिरावट
चंडीगढ़ की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पश्चिमी मध्यप्रदेश 3 से 4 दिन तक रहेगा कोल्ड डे
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कोल्ड डे हो सकता है. इस दौरान बहुत ठंड पड़ेगी. वहीं, अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इन राज्यों में भी मौसम विभाग ने कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश: धौलाधार की पहाड़ियों में ट्रैकिंग पर गए दो युवकों की ठंड से मौत, दो अस्पताल में भर्ती
जबलपुर: पश्चिमी विक्षोभ का असर, रात भर हुई रिमझिम बारिश, 26 जनवरी को पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत पर शीतलहर का कहर, कई राज्यों में होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड
अगर आपको भी लगती है बहुत ठंड, तो इन बीमारियों के हैं संकेत
अभी नहीं मिलेगी ठंड से निजात, देश के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना
Leave a Reply