अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को जल्‍द मिलेगी पहली अश्‍वेत महिला जज, राष्‍ट्रप‍त‍ि जो बाइडेन ने किया ऐलान

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को जल्‍द मिलेगी पहली अश्‍वेत महिला जज, राष्‍ट्रप‍त‍ि जो बाइडेन ने किया ऐलान

प्रेषित समय :13:46:47 PM / Fri, Jan 28th, 2022

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह फरवरी के अंत तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश को नियुक्त करेंगे. बाइडन ने व्हाइट हाउस में हुए एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. बाइडेन ने सेवानिवृत होने जा रहे न्यायाधीश स्टीफन ब्रेयर की तारीफ की और कहा कि उनकी जगह लेने वाले न्यायाधीश की तलाश शुरू कर दी गई है. बाइडन ने वादा किया कि ब्रेयर की जगह किसी योग्य व्यक्ति को न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह संभावित उम्मीदवार के बारे में अध्ययन कर रहे हैं.

जस्टिस स्टीफन ब्रेयर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के पद से रिटायर होने वाले हैं. 83 साल के ब्रेयर ने हाल ही में बाइडेन को अपना इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि कोर्ट का मौजूदा सत्र के खत्म होते ही वे नौकरी छोड़ देंगे. उनका कार्यकाल जून के अंत तक चलेगा. उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए जारी शुरुआती चर्चा सर्किट जज केटंजी ब्राउन जैक्सन, डिस्ट्रिक्ट जज जे मिशेल चाइल्ड्स और कैलिफोर्निया के सुप्रीम कोर्ट की जज लियोनंड्रा क्रूगर पर केंद्रित है.

जैक्सन और क्रूगर को लंबे अरसे से संभावित दावेदार के रूप में देखा जाता रहा है. बाइडन जनवरी 2021 में राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के बाद से ही संघीय पीठों के लिए अलग-अलग समुदायों के जजों को नामित करने की कवायद में जुटे हैं. वह संघीय अपीली अदालत में पांच अश्वेत महिला न्यायाधीशों की नियुक्ति कराने में सफल रहे हैं, जबकि तीन अतिरिक्त नामांकन सीनेट में लंबित हैं. ऐसे में शीर्ष अदालत में नियुक्ति के लिए किसी अश्वेत महिला को नामित करने की संभावना काफी अधिक है.

बाइडेन ने कहा, मैंने फैसला किया है कि मैं जिस व्यक्ति को नियुक्त करूंगा वह असाधारण योग्यता, चरित्र और सत्यनिष्ठा वाला व्यक्ति होगा. और वह व्यक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाली पहली अश्‍वेत महिला होगी. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 115 जलों में से केवल पांच महिलाएं हैं, जिनमें आज तीन शामिल हैं – सोनिया सोतोमयोर, एलेना कगन और एमी कोनी बैरेट. केवल दो अश्वेत व्यक्ति रहे हैं, जिनमें से एक वर्तमान न्यायमूर्ति क्लेरेंस थॉमस हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

अमेरिका के इस शख्स ने घर में छिपाकर पाल रखे थे 125 सांप, ऑफिस से लौटते ही मिली दर्दनाक मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई गोलीबारी में पुलिस अधिकारी ने तोड़ा दम

अमेरिका और कनाडा की सीमा पर 4 भारतीयों की मौत, भारतीय राजनयिक घटनास्थल पर मौजूद

दुनिया में एक दिन में आए 34.61 लाख कोरोना केस, अमेरिका में 2374 नई मौतें

Leave a Reply