नर्स की नौकरी से परेशान महिला ने जॉब छोड़ बनाने लगी अश्लील वीडियो, हो रही करोड़ों की आमदनी

नर्स की नौकरी से परेशान महिला ने जॉब छोड़ बनाने लगी अश्लील वीडियो, हो रही करोड़ों की आमदनी

प्रेषित समय :09:21:30 AM / Sat, Jan 29th, 2022

अमेरिका की एक महिला जो नर्स का काम करती थी, वो कोरोना काल में अपने काम से इतनी परेशान हो गई कि उसने नौकरी छोड़कर अश्लील वीडियोज बनाना शुरू कर दिया और अब उसे लगता है कि ये उसकी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय है. अमेरिका के बोस्टन की रहने वाली एली रे पिछले साल चर्चा में आई थीं. एली मेटर्निटी वॉर्ड की नर्स थीं. पिछले साल अचानक उनके साथी कर्मचारियों को उनकी न्यूड फोटोज और वीडियोज ऑनलाइन दिख गए जिसकी शिकायत उन्होंने अस्पताल के मैनेजमेंट से कर दी. तब एली ने नौकरी छोड़ दी और पति के साथ एडल्ट वीडियोज बनाने का काम शुरू कर दिया. 15 सालों से नर्स का काम करने वाली एली ने करियर को छोड़कर एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस को नया करियर ऑप्शन बना लिया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि एली 3 लड़कों की मां हैं. उनका बड़ा बेटा 18 साल का है, दूसरा बेटा 17 और तीसरा 12 साल का है. मगर ये काम शुरू करने के लिए उन्होंने मां होने के सामाजिक दबाव को अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया. पति के साथ मिलकर उन्होंने नई शुरुआत की. एली ने बताया कि उनके 38 वर्षीय पति स्टीव ने उनके इस निर्णय में उनकी काफी मदद की. हालांकि वो खुद कोई लाइमलाइट नहीं चाहते इसलिए स्टीव वीडियोज और फोटोज में अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काम से एली हर महीने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेती हैं. इतनी कमाई के चलते वो हर दिन नए वीडियोज नहीं शूट करते. एक महीने में 2-3 बार शूट करते हैं और बाकी का वक्त वो परिवार के साथ बिताती हैं. एली ने कहा कि जब वो आईसीयू नर्स के तौर पर काम करती थीं तब वो घर पर बहुत कम रह पाती थीं. बच्चों के साथ त्योहारों और खास दिनों में भी वक्त बिताने का समय उन्हें नहीं मिलता था. मगर अब वो अपने इस बिजनेस के चलते दुनिया घूम रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका के इस शख्स ने घर में छिपाकर पाल रखे थे 125 सांप, ऑफिस से लौटते ही मिली दर्दनाक मौत

अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई गोलीबारी में पुलिस अधिकारी ने तोड़ा दम

अमेरिका और कनाडा की सीमा पर 4 भारतीयों की मौत, भारतीय राजनयिक घटनास्थल पर मौजूद

दुनिया में एक दिन में आए 34.61 लाख कोरोना केस, अमेरिका में 2374 नई मौतें

Leave a Reply