जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर रवानगी की ओर, 911 डिस्चार्ज, 410 पाजिटिव मिले

जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर रवानगी की ओर, 911 डिस्चार्ज, 410 पाजिटिव मिले

प्रेषित समय :21:29:24 PM / Sun, Jan 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना का पीक समाप्ति की ओर है तो तीसरी लहर भी करीब करीब रवानी ले रही है, आज भी जबलपुर में 410 पाजिटिव मामले सामने आए है तो डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 911 है. जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही कमी से लोगों ने राहत महसूस की है.

बताया जाता है कि जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पिछले दिनों हड़कम्प मचा रहा, संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से दहशत व्याप्त रही, लेकिन आमजनों की जागरुकता, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की तत्परता से तीसरी लहर के बीच संक्रमितों की संख्या में कमी आना शुरु हुई है, 25 जनवरी को जबलपुर में सर्वाधिक कोरोना के 970 मामले सामने आए थे वहीं दो लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद से दो दिनों तक संक्रमितों की संख्या डिस्चार्ज मरीजों से ज्यादा रही, लेकिन 28 जनवरी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आना शुरु हुई, आज भी जबलपुर में कोरोना के पाजिटिव मामले 410 आए है तो स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 911 है, अब एक्टिव मामले 4798 रह गए है. संक्रमितों की संख्या में कमी और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने को लेकर आमजन ने राहत महसूस की है, जिसे देखकर यही कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर रवानगी की ओर है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सगे भाईयों के घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी..!

एमपी के जबलपुर में कम हुआ तीसरी लहर का असर, डिस्चार्ज हुए 893, पाजिटिव आए 662

जबलपुर में किराना कारोबारी को दो घंटे के लिए घर में ताला लगाना महंगा पड़ा, चोरों ने पार किए डेढ़ लाख रुपए नगद, 6 लाख के जेवर

एमपी के इस डीएसपी व उसकी जबलपुर निवासी पत्नी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम, स्पा सेंटर की आड़ में करते रहे ब्लैकमेल, एक युवक की आत्महत्या

एमपी के जबलपुर में कार की टक्कर से मामा की सिर धड़ से हुआ अलग, भांजा घायल

जबलपुर के कैफे में कोरोना वैक्सीनेशन डाटा एंट्री आपरेटर के साथ रेप..!

Leave a Reply