जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 3 बच्चे समेत चार जिंदा जले: बचाने गए युवक की भी मौत

जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 3 बच्चे समेत चार जिंदा जले: बचाने गए युवक की भी मौत

प्रेषित समय :15:45:21 PM / Sun, Jan 30th, 2022

जयपुर. जयपुर में आज सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 3 बच्चे समेत चार जिंदा जल गए. मृतक तीनों बच्चों की उम्र 2 से 5 साल बताई जा रही है. आग इतनी भीषण थी कि बच्चों को बचाने गए युवक की भी मौत हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की मदद से करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि आग जमवारामगढ़ के धुलारावजी गांव में सुबह 9 बजे लगी. आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिवार बाहर निकल कर भागे. भगदड़ में मजदूरों के तीन बच्चे फैक्ट्री के अंदर ही फंस गए. मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक शंकरलाल का भतीजा रमेश उर्फ कालू (25) बच्चों को निकालने अंदर गया. मगर भीषण आग की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई. आग पर काबू पाने के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मृतक बच्चे गरिमा (3) अंकुश (5) दिव्या (2) साल बताए जा रहे हैं. हादसे में जिया (8) और महिला पार्वती (45) झुलस गई है, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी.

केमिकल होने से आग ज्यादा भीषण हुई

प्रत्यक्षदर्शी विश्राम सैनी ने बताया कि तारपीन के तेल की फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में केमिकल होने से आग भीषण हुई. आग में झुलसने से मरे बच्चों के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी दवाएं, जयपुर जंक्शन पर शुरू हुआ दवा दोस्त स्टोर

कोटा: आंगनबाड़ी महिलाओं के सम्मेलन में बड़ी घोषणा: जयपुर में होगी 90 दिन की भूख हड़ताल

जयपुर : ट्रायल रूम से एक कपड़ा कम मिलने पर उतरवाए महिला के सारे कपड़े

जयपुर में 2 और Omicron के संदिग्ध मिले! यूक्रेन से आई युवती मिली कोरोना संक्रमित

रेलकर्मियों के मेधावी पुत्र-पुत्री हुए खुश, जयपुर बैंक ने किया 452 मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान

कंगना रनौत को आजादी को लेकर बयानबाजी पड़ी महंगी, जयपुर-जोधपुर में केस दर्ज

Leave a Reply