जबलपुर. हाई कोर्ट में छह नए न्यायमूर्तियों की शीघ्र नियुक्ति होगी. सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने इस सिलसिले में अनुशंसा कर दी है. इसके तहत अधिवक्ताओं के बीच से अधिवक्ता मनिंदर सिंह भट्टी, अधिवक्ता डीडी बंसल व अधिवक्ता मिलिंद रमेश फड़के के नाम शामिल हैं. डीडी बंसल वर्तमान में ग्वालियर में शासकीय अधिवक्ता के रूप में पदस्थ हैं, जबकि न्यायिक सेवा से अमर नाथ केशरवानी, प्रकाश चंद्र गुप्ता व दिनेश कुमार पालीवाल के नाम शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की अनुशंसा के बाद आगे की स्वीकृति प्रक्रिया पूर्ण होते ही इन न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश जारी हो जाएंगे.
29 से बढ़कर 35 हो जाएंगे एमपी हाईकोर्ट में जजों की संख्या
वर्तमान में हाई कोर्ट में 29 न्यायाधीश पदस्थ हैं, जबकि कुल स्वीकृत जजेस के पद 53 हैं. ऐसे में छह नए न्यायाधीश आने से कुल संख्या 35 हो जाएगी. इस तरह 18 न्यायाधीश कम रह जाएंगे. लंबे समय से सभी स्वीकृत पद भरे जाने की मांग की जाती है. सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने वकीलों के बीच से तीन व न्यायिक अधिकारियों के बीच से तीन नए नाम मंजूर किए हैं. ऐसे में आगमी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद है. इसी के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को जल्द मिलेगी पहली अश्वेत महिला जज, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया ऐलान
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर शर्तों को कम करने से किया इनकार
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला जज आयशा मलिक
FCRA रजिस्ट्रेशन को लेकर NGOs को झटका, सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार
Leave a Reply