पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर का कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहलवान को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश कर फिर से रिमांड पर लेने आवेदन दिया, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए जेल भेज दिया है. हनुमानताल थानाक्षेत्र 307 सहित अन्य धाराओं में उसे पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया था, तीन दिन की पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान कभी बीमारी का बहाना बनाता तो कभी पुलिस को ही बयानों में उलझाता रहा.
बताया जाता है कि तीन दिन की रिमांड में रज्जाक पहलवान कभी सीने में दर्द तो कभी कोई बहाना बनाकर समय को टालता रहा, हनुमानताल में दर्ज प्रकरण की जांच के लिए गठित एसआईटी में कोतवाली थानाप्रभारी को जांच अधिकारी बनाया गया है, एसआईटी 27 जनवरी को रज्जाक को रिमांड पर लिया था, आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग उसे कोर्ट में पेश कर फिर से रिमांड पर लेने आवेदन दिया लेकिन कोर्ट ने न्यायालय में केस डायरी देखकर इसे नामंजूर कर दिया, कोर्ट ने कहा कि सभी जब्ती तो हो चुकी है. गौरतलब है कि अब्दुल रज्जाक ने हनुमानताल में दो वर्ष पहले हत्या के प्रयास के प्रकरण को समाप्त कराने के लिए कहा से फर्जी नोटरी व शपथ पत्र तैयारा कराए थे, इसकी जांच चल रही है, आरोपी अपने घर की चाबी तक उपलब्ध नही करा रहा था, एसआईटी उसके स्लीमनाबाद कटनी स्थित खदान भी ले गई थी लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला, रज्जाक पहलवान भी इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं था, वह पुलिस को गुमराह ही करता रहा, हालांकि कुछ दस्तावेज पुलिस के हत्थे लगे है जिसकी जांच की जा रही है,
एक और प्रकरण हो सकता है दर्ज-
हनुमानताल थाना में दर्ज 307 सहित अन्य धाराओं में उसे गठित एसआईटी ने तीन दिन की रिमांड पर लिया था, दो साल पुराने इस प्रकरण को हिस्ट्रीशीटर रज्जाक ने अपने प्रभाव से फर्जी हलफनामा दिलवाकर बंद करा दिया था, पुलिस को जांच में पता चला कि जिस अधिवक्ता की नोटरी है उसे पता ही नही है कि उसके हस्ताक्षर व सील आदि फर्जी बना लिए गए है, अब पुलिस द्वारा रज्जाक पहलवान पर फर्जीवाड़ा करने का भी मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
हनुमानताल क्षेत्र का यह मामला रहा-
बताया गया है कि 2020 में हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर प्राणघातक हमला किया गया था, इस प्रकरण में युवक ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन बाद में अब्दुल रज्जाक के इशारे पर उसके पुत्र सरताज ने गुर्गो के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया था, इसके बाद फर्जी नोटरी पर हस्ताक्षर कराकर राजीनामा करा लिया. युवक ने अब शिकायत में बताया कि उसके सीने पर बंदूक तान कर आरोपियों ने ऐसा कराया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर कुख्यात बदमाश रज्जाक पहलवान के घर पहुंची नगरनिगम-पुलिस की टीम
Leave a Reply