लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही 7 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी को चक्कर आए..!

लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही 7 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी को चक्कर आए..!

प्रेषित समय :18:25:35 PM / Mon, Jan 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. एमपी के बरघाट तहसील कार्यालय जिला सिवनी में आज पटवारी बलराम गजभिए को उस वक्त चक्कर आने लगे जब  जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. उक्त रिश्वत की राशि पटवारी रजिस्ट्री पास कराने, बही व ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए ले रहा था.

इस संबंध में जबलपुर लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके ने बताया कि जिला सिवनी के बरघाट तहसील कार्यालय में पदस्थ  पटवारी हल्का नम्बर 60 ने नीलेश हरिनखेड़े से रजिस्ट्री पास कराने, बही व ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए सात हजार रुपए रिश्वत की मांग की. इस बात की शिकायत नीलेश हरिनखेड़े ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज  नीलेश तहसील कार्यालय पहुंचा और पटवारी बलराम गजभिए को सात हजार रुपए की रिश्वत दी, जैसे ही पटवारी बलराम ने रिश्वत की राशि अपने जेब में रखी तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, नरेश बेहरा, महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक, आरक्षक पंकज तिवारी, शरद पांडेय, सागर सोनकर व चालक जीतसिंह ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी बलराम गजभिए को चक्कर आने लगे और वे वहीं पर गिर गए. जिन्हे टीम ने उठाकर कुर्सी पर बिठा दिया, पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर तहसील कार्यालय में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते अन्य कर्मचारी व अधिकारी पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!

नेत्रहीन शिक्षक से महिला प्राचार्य ले रही थी रिश्वत, सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही रुपए फेंककर भागा राजस्व निरीक्षक..!

लोकायुक्त टीम को देखते ही टीआई-एएसआई ने फेंके रिश्वत के रुपए..!

रिश्वत लेते पकडऩे जाने पर लोकायुक्त टीम से विवाद करने लगा पटवारी..! देखे वीडियो

Leave a Reply