जबलपुर में 15 लाख रुपए न मिलने पर तोड़ दी शादी, 3 दिन बाद आना थी बारात

जबलपुर में 15 लाख रुपए न मिलने पर तोड़ दी शादी, 3 दिन बाद आना थी बारात

प्रेषित समय :15:48:28 PM / Sat, Feb 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर क्षेत्र में हेमराज विश्वकर्मा के यहां पर उस वक्त चहल-पहल के माहौल में सन्नाटा छा गया, जब लड़के पक्ष ने शादी के तीन दिन पहले 15 लाख रुपए नगद व कार की डिमांड कर दी.  वधु पक्ष के मना करने पर वर पक्ष ने बारात लाने से मना कर शादी तोड़ दी.  इस घटना से विश्वकर्मा परिवार स्तब्ध रह गया, जिन्होने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, पुलिस ने लड़के पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार पनागर में रहने वाले हेमराज विश्वकर्मा की भतीजी की शादी यूको बैंक में कार्यरत अभिषेक नामक युवक से तय हुई थी, उस वक्त दोनों परिवारों के लेनदेन को लेकर बातचीत हुई, जिसमें सहमति भी व्यक्त कर दी गई, इसके बाद सगाई हो गई, शादी के तीन दिन पहले वर पक्ष ने 15 लाख रुपए नगद व कार की मांग कर दी, जिससे लड़की पक्ष के लोग घबरा गए, लड़की के पिता ने कहा कि यह बात तो पहले नहीं हुई है, अब शादी के तीन दिन बचे है इस तरह की डिमांड कहां से पूरी हो पाएगी, इसके बाद भी लड़के पक्ष के लोगों ने कहा कि लड़के की नौकरी अच्छी है, यदि दहेज में 15 लाख रुपए व कार नहीं दी गई तो शादी नहीं हो पाएगी. इधर शादी की सभी तैयारियां पूरी होने से वधु पक्ष की बड़ी रकम फंस गई है, ऐसे में सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हो जाएगी, यह बात लड़के पक्ष से भी कही गई लेकिन वे अपनी मांग को लेकर अड़े रहे, जिससे व्यथित लड़की पक्ष के लोगों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने वर पक्ष के सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है, इस घटनाक्रम के बाद लड़की के परिवार में सन्नाटा छाया हुआ है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के नए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने संभाला पदभार, कर्मवीर शर्मा से लिया चार्ज

जल्द ही इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज रूट पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, बजट में WCR के लिये किये गये ये प्रावधान

एमपी के जबलपुर में कोरोना से फिर एक मौत, 446 पाजिटिव मिले

जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के साढ़ूभाई जिला पंचायत सीईओ गिरफ्तार, सीएम कन्यादान योजना में फर्जी शादियों के नाम पर किया 30 करोड़ रुपए का पेमेंट

जबलपुर में 9 साल की मासूम बच्ची हुई दरिदंगी का शिकार, शनिदेव भगवान के दर्शन कराने ले गया था घर..!

जबलपुर के जंगल बने अवैध शराब बनाने का अड्डा, 5 स्थानों पर पुलिस की दबिश, 13 हजार लीटर लाहन नष्ट किया, कारोबारियों में मची भगदड़

Leave a Reply