एमपी के गुना में लड़की से छेड़छाड़ के शक में 10 लोगों ने घर में घुसकर शख्स को पीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार

एमपी के गुना में लड़की से छेड़छाड़ के शक में 10 लोगों ने घर में घुसकर शख्स को पीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :10:21:08 AM / Sat, Feb 5th, 2022

गुना. मध्य प्रदेश में गुना में लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ के शक में घर में घुसकर एक 30 साल के शख्स को जमकर पीटा गया. यह घटना नानाखेडी क्षेत्र की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पड़ोस की लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ के शक में आज करीब 10 लोग एक शख्स के घर में घुस गए. उन्होंने 30 साल के व्यक्ति की बर्बरतापूर्वक लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. आरोपी अजय धाकड़ को 10 लोगों ने घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा. इस दौरान आरोपी की पत्नी और मासूम बेटा उसे छोड़ने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट के मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं इस घटना में शामिल सात अन्य लोग फरार हैं. वहीं घायल पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी अजय धाकड़ ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया कि शुक्रवार सुबह सचेन्द्र साहू, दुर्गेश साहू, जगदीश साहू, संध्या साहू, राजकुमारी साहू और 3-4 अन्य लोग उसके घर में घुस गए, सभी ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और रस्सी से बांधकर उसे घर से बाहर लाकर लाठी-डंडों से पीटा.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के मुताबिक इस दौरान बीच बचाव करने आई उसकी पत्नि के साथ भी लोगों ने मारपीट की. रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट के आरोपियों के खिलाफ थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हाथ-पैर बांधकर मारपीट करने का वायरल वीडियो संज्ञान में आने की घटना को गंभीरता से लिया गया. वहीं वीडियो में मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं.

राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मारपीट के मामले में तुरंत कार्रवाई कर तीन आरोपियों सचेन्द्र साहू, संध्या साहू और राजकुमारी साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि वीडियो में जिस अजय धाकड़ के साथ मारपीट की गई है, उसके खिलाफ मार्च 2021 में कैंट थाने में एक युवती ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कहा कि युवती और उसके परिजनों को बीच-बीच में शक हुआ कि आरोपी अब भी युवती को छिप-छिपकर देखता है और उसके साथ छेड़छाड़ करता है. इस बात पर युवती के परिजनों और अन्य समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर अजय धाकड़ के साथ मारपीट की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सतना में मालगाड़ी के इंजन के नीचे फंसी बाइक, तीन युवक बाल-बाल बचे

एमपी के इस बीजेपी एमएलए की बहु ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- जबरन बनाता था शारीरिक संबंध और करता था मारपीट

एमपी के ताप विद्युत गृहों द्वारा 97.31% पीएलएफ अर्जित, चार ताप विद्युत गृहों ने किया 4447 MW उत्पादन

एमपी के डिंडौरी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत तीन गंभीर

एमपी में बारिश के साथ गिरे ओले, दूसरे हफ्ते तक छाया रहेगा कोहरा और पड़ेगी ठंड

Leave a Reply