जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत कटनी रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा में सो रहे चार युवकों पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन युवक घायल हो गए हैं. वहीं घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जीआरपी थाना प्रभारी राकेश पटेल ने बताया कि कानपुर के टिटूआपुर निवासी दीपू उर्फ दिलीप चौहान, हेमंत कुमार यादव, सुनील सिंह गुर्जर, अंकुश कुमार सिंह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर स्थित फूड प्लाजा में खाद्य सामग्री बेचने का काम करने वाले वेंडर हैं.
शुक्रवार रात फूड प्लाजा में चारों युवक सो रहे थे. इसी दौरान रात लगभग साढ़े 11 बजे आधा दर्जन से अधिक युवक फूड प्लाजा में दरवाजा तोड़कर घुसे और सो रहे चारों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए दीपू उर्फ दिलीप चौहान की मौत हो गई, जबकि हेमंत कुमार यादव सुनील सिंह गुर्जर अंकुश कुमार सिंह घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हेमंत कुमार यादव की हालत गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कटनी में पीडबलूआई और ट्रैकमैन के बीच गालीगलौज, मारपीट, जीआरपी थाना पहुंचा विवाद
जबलपुर की महिला आरक्षक, कटनी टीआई की स्टोरी में नया मोड़, पहले पति बताया अब पिता कह रही..!
Leave a Reply