एमपी का पहला गल्र्स आयुर्वेद कालेज जबलपुर में खुलेगा

एमपी का पहला गल्र्स आयुर्वेद कालेज जबलपुर में खुलेगा

प्रेषित समय :16:50:14 PM / Sat, Feb 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी का पहला गल्र्स आयुर्वेद कालेज जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र में खुलेगा, कालेज को केन्द्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, अभी जबलपुर के ग्वारीघाट में शासकीय आयुर्वेद कालेज सहित दो निजी क ालेज संचालित है अब ये तीसरा कालेज है जो इसी सत्र में शुरु हो रहा है, जिसमें 100 सीटों पर छात्राओं को प्रवेश मिलेगा.

बताया जाता है कि यह गल्र्स कालेज तिलवारा स्थित दयोदय में खुल रहा ळे, जिसका नाम पूर्णायु आयुवेदिक चिकित्सा एवं अनुसंधान विद्यापीठ गल्र्स कालेज होगा कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने वाली इस संस्था में आयुर्वेद अस्पताल का संचालन पहले से ही किया जा रहा है. अब अस्पताल के साथ छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए कॉलेज भी शुरू किया जा रहा है. एनसीआईएसएम ने देश भर में 38 नए आयुर्वेद कॉलेज खोलने की अनुमति दी है. इसमें शहर सहित प्रदेश के तीन आयुर्वेद कॉलेज शामिल हैं. भोपाल के एक निजी आयुर्वेद कालेज को तीन विषय में पीजीए, एमडीए, एमएस पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति मिली है, वहीं जबलपुर में भेड़ाघाट रोड पर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित अस्पताल को भी कालेज की मान्यता के लिए आवेदन किया गया है, आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश पांडेय के अनुसार जबलपुर के तिलवारा स्थित दयोदय में खुलने वाला एमपी का यह पहला गल्र्स कालेज होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर EOW की बड़ी कार्रवाई, मंडला के जिला लेबर ऑफीसर को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, हड़कम्प

जबलपुर के नए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने संभाला पदभार, कर्मवीर शर्मा से लिया चार्ज

एमपी के जबलपुर में कोरोना से फिर एक मौत, 446 पाजिटिव मिले

जल्द ही इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज रूट पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, बजट में WCR के लिये किये गये ये प्रावधान

जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के साढ़ूभाई जिला पंचायत सीईओ गिरफ्तार, सीएम कन्यादान योजना में फर्जी शादियों के नाम पर किया 30 करोड़ रुपए का पेमेंट

Leave a Reply