बैतूल जिले में रेल पुल पर दो दोस्त कर रहे थे फोटो शूट, ट्रेन की चपेट में आकर हुए क्षत विक्षत

बैतूल जिले में रेल पुल पर दो दोस्त कर रहे थे फोटो शूट, ट्रेन की चपेट में आकर हुए क्षत विक्षत

प्रेषित समय :20:59:49 PM / Sun, Feb 6th, 2022

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार शाम को बरबतपुर रेल्वे स्टेशन के पास माचना नदी पर बने रेलवे पुल पर दो युवकों ने फोटो खींचने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी. रेलवे पुल पर जब दोनों युवक फोटो खींच रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई और दोनों के शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए.

बताया जा रहा है कि रेलवे पुल पर फोटो शूट करते समय दोनों युवक बागमती एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार हुए दोनों युवक आसपास के गांव के निवासी और आपस में दोस्त थे. ब्लाक के ग्राम कोकोटमी में शादी में जाने का कहकर वे घर से निकले थे, लेकिन शादी में नहीं पहुंच पाए. मृतकों की पहचान मुकेश पिता मंगल सिंग उइके उम्र 21 निवासी बाकुड़ तहसील घोड़ाडोंगरी थाना सारणी और मुनील पिता पूनू मर्शकोले उम्र 20 निवासी माथनी थाना सारणी के रुप में की गई.

बताया गया कि मुनील मर्शकोले के माता पिता का बचपन मे ही देहांत हो गया था. मामा के द्वारा उसका पालन पोषण किया गया था . वह मामा के साथ कृषि कार्य करता था. जबकि मुकेश उइके बीएससी नर्सिंग कोर्स का अध्यन कर रहा था. रविवार को दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के बैतूल में बिजली कटौती से परेशान 40 गांवों के किसानों ने खंडवा मार्ग पर किया चक्काजाम

एमपी: बैतूल में मुलताई के पास बस-ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर समेत पांच की मौत, 25 घायल

एमपी के बैतूल में छत्तीसगढ़ से आरोपियों को पकड़कर लौट रही पुलिसकर्मियों की कार खड़े ट्रक से टकराई, एसआई की मौत

चक्रवात के कारण पानी के बादल महाराष्ट्र से बैतूल, छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर की ओर बढ़ा, रेड एलर्ट जारी

एमपी के जबलपुर में फूटा कोरोना बम, 185 पाजिटिव मिले: छिंदवाड़ा में 80 घंटे, बैतूल, खरगौन में 56 घंटे का लॉक-डाउन

Leave a Reply