असम के CM का ऐलान, 15 फरवरी से नहीं लागू होगा कोई कर्फ्यू, कोरोना के सारे प्रतिबंध भी लिए जाएंगे वापस

असम के CM का ऐलान, 15 फरवरी से नहीं लागू होगा कोई कर्फ्यू, कोरोना के सारे प्रतिबंध भी लिए जाएंगे वापस

प्रेषित समय :13:10:58 PM / Mon, Feb 7th, 2022

दिसपुर. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में 15 फरवरी से कोई कर्फ्यू लागू नहीं होगा. साथ ही कोरोना से सारे प्रतिबंध भी वापस लिए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी छात्रों से अनुरोध करता हूं जो 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल होते हैं, वे टीके जरूर लगवाएं. इसके अलावा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में अन्य नगर बोर्ड चुनावों के साथ, गुवाहाटी नगर निगम और कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के चुनाव अप्रैल में होंगे.

सरमा ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और मॉल तथा सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. विवाह समारोह रात में आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन अतिथियों का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर ढलान पर है. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज ओपन किए जा रहे हैं. राज्य अपने-अपने स्तर पर कोरोना प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में आज से कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के लिए सभी स्कूलों को खोल दिया गया है. स्कूलों में सभी कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में आज से कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है.

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर अपने ढलान पर है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए और दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए. इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि 895 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11,08,938 हैं. देश में अब तक कोरोना से 5,02,874 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल पॉजिटिविटी दर 7.25 फीसदी है. वहीं, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,69,63,80,755 है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्पर्म देने का देश में कोई कानून नहीं, अस्पताल ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिया हलफनामा, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में आज भी छाया रहेगा घना कोहरा, कश्मीर-हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी

दिल्ली में बारिश के बाद छाया घना कोहरा, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

DDMA की बैठक में फैसला, दिल्ली में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, नहीं हटेगा Night Curfew

दिल्ली बीजेपी की केजरीवाल सरकार को चेतावनी, सील कर देंगे धार्मिक स्थलों और स्कूलों के आसपास खुली शराब की दुकानें

Leave a Reply