भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी स्थापित करने की घोषणा की. भोपाल में लता जी की याद में पौधरोपण करते हुए CM ने कहा- लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था. हमने फैसला किया है कि इंदौर में लता जी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी. संगीत महाविद्यालय में बच्चे सुरों की साधना कर सकेंगे.
इंदौर में उनके गीतों का संग्रहालय भी बनाया जाएगा. साथ ही लता जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लता जी मात्र संगीत जगत की रोशनी नहीं थीं, बल्कि देशभक्ति का भी ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिनसे पूरा देश प्रेरणा प्राप्त करता था. उनके जन्मदिन पर लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा.
CM ने कहा अपने गीत-संगीत के माध्यम से लता जी हमारे बीच बनी रहेंगी. आज उनकी स्मृति में संगीत के ख्यातिनाम साथियों के साथ वट वृक्ष लगाया है. इंदौर में उनका जन्म हुआ था. इसलिए हम यह निर्णय ले रहे हैं कि इंदौर में उनके नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी, जहां बच्चे सुरों की साधना करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के भिंड में युवक ने पालतू कुत्ते को चाकू से काटा, पिया खून, फिर लोगों को दिखाकर खाने लगा
Leave a Reply