ओट्स एंड मटर चीला

ओट्स एंड मटर चीला

प्रेषित समय :10:38:11 AM / Wed, Feb 9th, 2022

मटर और ओट्स दोनों ही हेल्दी चीज़ें हैं तो जरा सोचिए इनसे तैयार होने वाली डिश कितनी हेल्दी होगी. तो आज हम आपको इससे चीला बनाने का आइडिया शेयर करने वाले हैं.

सामग्री :

ओट्स- 1/2 कप, उबली हुई हरी मटर- 1/2 कप, अदरक का टुकड़ा- 1 इंच, लहसुन की कलियां- 2-3, हरी मिर्च- 1-2, अजवायन- 1/2 टीस्पून, हींग- 1 चुटकी, नमक स्वादानुसार, देसी घी आवश्यकतानुसार

विधि :

ओट्स को कम से कम 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें.

छलनी में डालकर पानी निथार कर अलग रख ले.

अब मिक्सर में ओट्स, उबली मटर, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, अजवायन, हींग और नमक डालकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लेंगे.

नॉनस्टिक पैन पर हल्का सा तेल या देसी घी डालें.

अब उस पर एक टेबलस्पून मटर-ओट्स वाला घोल फैलाएं.

मीडियम आंच पर दोनों साइड से क्रिस्पी और सुनहरा होने तक सेंक लें.

हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंग पाओ पनीर रेसिपी

महाराष्ट्र की स्पेशल रेसिपी बासुंदी

अक्की की रोटी, जानें रेसिपी

स्टफ्ड इडली रेसिपी

जीरा राइस रेसिपी

Leave a Reply