आईपीएल ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स स्टेज पर बेहोश, रोकी गई ऑक्शन

आईपीएल ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स स्टेज पर बेहोश, रोकी गई ऑक्शन

प्रेषित समय :14:34:11 PM / Sat, Feb 12th, 2022

बेंगलुरू. बेंगलुरू में चल रही आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वो ऑक्शन के दौरान ही बेहोश हो गए और स्टेज से भी गिर गए. ह्यूज एडमीड्स श्रीलंका के ऑलराउंडर वानेंदु हसारंगा की बोली लगवा रहे थे लेकिन तभी वो अचानक गिर गए. एडमीड्स की तबीयत बिगड़ने के बाद ऑक्शन रोक दी गई.

ह्यूज एडमीड्स दुनिया के मशहूर नीलामी संचालक हैं. वो साल 2019 से आईपीएल ऑक्शन करा रहे हैं. 3 साल पहले उन्होंने रिचर्ड मैडली की जगह ली थी. ऑक्शन के दौरान हादसा, नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स बोलते बोलते मंच से नीचे गिर और तुरंत ऑक्शन को रोक दिय गया और लंच ब्रेक घोषित कर दिया गया.

ऑक्शन के दौरान श्रेयस अय्यर को मार्की प्लेयर्स में सबसे महंगे बिके. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में अय्यर को खरीदा. वहीं देवदत्त पडिक्कल के लिए राजस्थान ने बाजी मार ली और 7.75 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया. पडिक्‍कल के लिए आरसीबी, रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जमकर मुकाबला हुआ था. आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज होने वाली है.

इस बार लीग में लखनऊ सुपजाइंट्स और गुजरात टाइटंस सहित मुंबई इंडियंस, चेन्ई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदरबाद, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स , कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. बेंगलुरु में 2 दिन तक चलने वाले आईपीएल (मेगा ऑक्शन 2022 में कुल 590 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे. बेस प्राइस का स्लैब 2 करोड़ रुपये, डेढ़ करोड़ रुपये, 1 करोड़ रूपये, 75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये और 20 लाख रुपये का है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल नीलामी में 47 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में पैट कमिंस और डेविड वार्नर शीर्ष पर

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन कड़े बायो-बबल में होगा, 10 बातों का रखना होगा ध्यान

आईपीएल 2022: 1214 खिलाडिय़ों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर, 896 इडियन और 318 विदेशी प्लेयर्स ने दर्ज कराए नाम

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 15 देश को मौका, 600 से कम खिलाड़ियों को मिली जगह

चोट के कारण आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे टॉम करेन, करीब पांच महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर

Leave a Reply