अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है. इसी के साथ राज्य सरकार पाबंदियों में और छूट भी देने लगी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कोरोना मामलों की समीक्षा के बाद 19 शहरों से नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया जबकि 8 महानगरों में रात्रि कर्फ्यू अमल में रहेगा.
हालांकि इसके समय में भी बदलाव किया गया है. अब रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. पहले यह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था. नई गाइडलाइन 18 फरवरी तक अमल में रहेगी. इससे पहले 7 फरवरी से पहली से नौवीं तक स्कूल खोलने का फैसला किया गया था. इसके अलावा कारोबार का समय भी रात 11 बजे तक कर दिया गया है. होटल और रेस्टोरेंट भी रात 11 बजे तक खुला रख सकेंगे. हालांकि होम डिलीवरी 24 घंटे तक हो सकेगा. इसके अलावा आठ महानगरों में पहले की सभी पाबंदियां को फिलहाल यथावत रखा गया है.
केस घटते ही रिकवरी रेट 96 प्रतिशत से ज्यादा हुआ
गुजरात में कोरोना के केसों में तेजी से गिरवाट आ रही है. गुरुवार को 2275 नए मामले आए. वहीं, 21 मरीजों की मौत भी हुई. अच्छी बात यह रही कि नए केसों में मुकाबले 8172 मरीज ठीक भी हुए. यही कारण है कि रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है. फिलहाल यह 96 फीसदी को पार करके 96.32 प्रतिशत हो गया है. वेंटिलेटर पर भी मरीजों की संख्या घटकर 143 पर रह गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात : अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की हुई थी मौत, कोर्ट ने 49 को दोषी ठहराया, 28 बरी
गुजरात में 11 फरवरी तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू, नई गाइडलाइन में इन चीजों में ढील
गुजरात: भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी मछुआरे को BSF ने पकड़ा, तीन नाव भी की गई जब्त
Leave a Reply