रेलमंत्री ने जबलपुर-नैनपुर, रीवा- रानी कमलापति के बीच ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले विकास पथ पर अग्रसर है भारतीय रेलवे

रेलमंत्री ने जबलपुर-नैनपुर, रीवा- रानी कमलापति के बीच ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले विकास पथ पर अग्रसर है भारतीय रेलवे

प्रेषित समय :16:40:37 PM / Sat, Feb 12th, 2022

जबलपुर. केन्द्रीय मंत्री, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन नं. 02195 रानी कमलापति-रीवा, ट्रेन नं. 02196 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों एवं ट्रेन नं. 05713 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली सेवा का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है. इसी श्रंखला में भारतीय रेलवे भी विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है और यात्री सुविधाओं में तीव्र गति से विस्तार किया जा रहा है.

इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव के साथ इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद लोकसभा जबलपुर राकेश सिंह, माननीया सांसद राज्यसभा श्रीमती संपतिया उइके ऑनलाइन समारोह से जुड़े रहे. माननीय चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग, माननीया सांसद लोकसभा भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से, अध्यक्ष विधानसभा मध्यप्रदेश गिरीश गौतम, माननीय सांसद लोकसभा रीवा जनार्दन मिश्र, रीवा रेलवे स्टेशन से एवं गणमान्य नागरिक, जबलपुर रेलवे स्टेशन से इस गरिमामयी समारोह को सुशोभित कर मंचों से क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. इनके अलाव अन्य संबंधित क्षेत्रों के माननीय विधायकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि देश को जोडऩे में भारतीय रेलवे की प्राचीन और ऐतिहासिक भूमिका रही है. भारतीय रेलवे के इंजीनियर्स का लोहा, पूरी दुनिया में माना जाता है. भारतीय रेलवे जन-साधारण की भावनाओं के अनुरूप सदैव काम करती आयी है. भारतीय रेलवे के समस्त अधिकारी एवं रेलकर्मी जनप्रतिनिधियों के संघर्ष के प्रति सम्मान एवं पूरी संवेदना के साथ काम करते आए हैं और मुझे पुरा विश्वास है कि आगे भी इसी संवेदना के साथ काम करेंगें.

इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा ट्रेन का लाभ

 रानी कमलापति से रीवा के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट नई सेवा के आरंभ होने से रानी कमलापति, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना एवं रीवा इन सभी क्षेत्रों का उत्तरोत्तर विकास होगा साथ ही इस क्षेत्र की जनता, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. इस नई ट्रेन के शुरू होने से इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा. क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास भी होगा. नियमित सेवा के रूप में दिनांक 19.02.2022 से ट्रेन नं. 02186 रीवा से 12:30 बजे प्रारंभ होकर 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी तथा वापसी में ट्रेन नं. 02185 रानी कमलापति स्टेशन से 22:15 बजे प्रारंभ होकर दूसरे दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.  

जबलपुर-नैनपुर पैसिंजर से क्षेत्र का होगा विकास

इसी तरह दैनिक सेवा के रूप में जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली सेवा कर आज पुन: चालू किया जा रहा है. इस ट्रेन की सेवा बहाल होने से बरगी, सुकरी मंगेला, बिनैकी, घंसौर, पिंडरई एवं नैनपुर आदि प्रमुख क्षेत्रों का  विकास होगा. इस क्षेत्र की जनता जबलपुर से सीधे संपर्क से जुड़ेगी, जिसका लाभ क्षेत्र के विद्यार्थी वर्ग, मजदूर वर्ग, व्यापारी वर्ग एवं हमारे किसान भाइयों को भी लाभ पहुंचेगा. दैनिक यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी. नियमित सेवा के रूप में दिनांक 13.02.2022 से ट्रेन नं. 05705 जबलपुर से 10:35 बजे प्रारंभ होकर 14:50 बजे नैनपुर स्टेशन पहुँचेगी तथा वापसी में ट्रेन नं. 05706 नैनुपर स्टेशन से 17:00 बजे प्रारंभ होकर 21:25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.

समारोह के प्रारंभ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड वी. के. त्रिपाठी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया. समारोह के अंत में मेंबर ऑपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड, श्री एस. के. मोहंती द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया. इस समारोह में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक, श्री सुधीर कुमार गुप्ता, दक्षिण पूर्व मध्य रेल, महाप्रबंधक, आलोक कुमार, अपर महाप्रबंधक शोभन चैधुरी, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल, मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर तथा मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: चार गार्ड्स को गोली मार लूटा 40 लाख से भरा बॉक्स, बैंक परिसर में छुपे बैठे थे बदमाश, 1 की मौत, 3 घायल

जबलपुर में गार्ड की गोली मारकर हत्या, एटीएम कैश वैन से 40 लाख की लूट

माननीयों की व्यस्तता ने टाला जबलपुर-नैनपुर-चिरईडोंगरी ट्रेन का उद्घाटन

एमपी के जबलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में महाराष्ट्र के संत की मौत

जबलपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत के साथ 85 पाजिटिव मामले सामने आए

Leave a Reply