एक दिन हिजाबी बनेगी PM’ वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग में हुई शिकायत

एक दिन हिजाबी बनेगी PM’ वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग में हुई शिकायत

प्रेषित समय :15:58:34 PM / Mon, Feb 14th, 2022

नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ ‎असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की गई है. ये शिकायत दिल्ली स्थित वकील विनीत जिंदल ने की है. ओवैसी के खिलाफ मामला कर्नाटक समेत देशभर में इन दिनों चल रहे हिजाब विवाद को लेकर है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में कहा था, एक दिन एक हिजाब पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री बनेगी. बीजेपी मुस्लिम महिलाओं को हिजाब नहीं पहनने दे रही है. ये शिकायत इसी बयान के आधार पर की गई है.

चुनाव आयोग को की गई शिकायत में कहा गया, ‘उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई विवादास्पद बयान और भाषण दिए हैं. इन भाषणों और बयानों को प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया है. हाल के बयानों में से एक में ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया और अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर की. 13 फरवरी को उन्होंने कहा, एक दिन एक हिजाबी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी.

वकील विनीत जिंदल द्वारा की गई शिकायत में कहा गया, हिजाब विवाद का मामला अभी कर्नाटक हाईकोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन मुस्लिम समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए धर्म के नाम पर उकसाया जा रहा है, ताकि मुस्लिम वोट हासिल हो सके. इसमें आगे कहा गया, ओवैसी ने ये कहकर कि एक दिन एक हिजाबी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम समुदाय को भड़काने के इरादे से कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है कि इंशाअल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी. ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, हम अपनी बेटियों को ‘इंशाअल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी. तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ट्रेन में दिल्ली की लड़की से रेप; भोपाल GRP में हुई शिकायत, पैंट्री कार मैनेजर गिरफ्तार

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 25 फरवरी से 12 मार्च तक बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर होंगे नाटक

दिल्ली: राजीव रतन आवास योजना के फ्लैट अचानक धराशाई, 12 साल की बच्ची समेत 4 की मौत

मौसम: दिल्ली-एनसीआर में अभी खत्म नहीं होगा ठंड और कोहरे का प्रकोप

दिल्ली में अब प्रदूषण पर लगेगी रोक, डिलीवरी सेवाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल होगा अनिवार्य

Leave a Reply