एमपी ग्वालियर में हवन, धुएं से बिफरी मधुमक्खी, हमले में तीन दर्जन लोग घायल

एमपी ग्वालियर में हवन, धुएं से बिफरी मधुमक्खी, हमले में तीन दर्जन लोग घायल

प्रेषित समय :10:38:16 AM / Tue, Feb 15th, 2022

ग्वालियर. देव स्थान पर पूजा अर्चना करने आए लोगों पर मधु मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है.

हिंदू पंचांग कैलेंडर में माघ मास शुक्ल पक्ष का महीना धार्मिक आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण और बड़ा महीना माना जाता है. जिसके चलते जगह-जगह कई प्रकार के धार्मिक आयोजन लोगों के द्वारा अपनी श्रद्धा के अनुसार किए जा रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को ग्राम कल्याणी और बेला गांव से तीन दर्जन से अधिक महिला पुरुष छोटे-छोटे बच्चों को लेकर ग्राम गड़ाजर स्थित अपने देवंत स्थान पर कथा एवं अन्य पूजन इत्यादि करने के लिए आए हुए थे इसी दौरान देवंत स्थान के ऊपर लगे वृक्ष के नीचे हवन पूजन कर रहे थे इसी दौरान हवन पूजन के धुए से वृक्ष पर लगी मधुमक्खियों ने पूजा अर्चना कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया. जिसके चलते सभी में चीख-पुकार मच गई और इधर-उधर भागने लगे इस दौरान ग्राम बेला निवासी 50 वर्षीय महिला मीना रावत पत्नी हेतराम रावत मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं उक्त घटना में लगभग तीन दर्जन लोग भी घायल हो गए जिन्हें सुरक्षित बच्चे लोग उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल लेकर आए जहां सभी का उपचार किया गया लेकिन मीना रावत की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे ग्वालियर रेफर किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के रतलाम में भीषण कार हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल

एमपी हाईकोर्ट व जिला अदालत में 39 दिनों बाद शुरू हुई भौतिक सुनवाई

एमपी के दमोह के अस्पताल में देर रात हंगामा, साली ने चप्पल से कर दी जीजा की जमकर पिटाई

एमपी : उज्जैन में चैत्र प्रतिपदा पर टावर पर लगेगी विश्व की पहली वैदिक घड़ी, सूर्योदय से होगी समय की गणना

एमपी के चित्रकूट में गुप्तगोदावरी के पास पलटी बस, 35 यात्री घायल, एक की मौत

Leave a Reply