नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2 साल और उससे अधिक वर्ष के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. ब्याज दर में बढ़ोतरी 10-15 बेसिस पॉइंट तक किया गया है. बढ़ी हुई ब्याज दर मंगलवार 15 फरवरी से लागू हो गई है. इसी के साथ स्टेट बैंक ने एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम को रिटेल टाइम डिपॉजिट के तहत 30 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. वीकेयर डिपॉजिट स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाती है. हालांकि एमसीएलआर और ईबीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
2 करोड़ रुपये तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट जिसकी अवधि 2 साल से लेकर 3 साल से कम हो, उस पर अब 5.20 परसेंट ब्याज मिलेगा. पहले ब्याज दर 5.10 परसेंट था. 3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि के टर्म डिपॉजिट और 5 साल से 10 साल के डिपॉजिट पर क्रमशः 5.45 फीसदी और 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. 3 साल से अधिक और 5 साल से कम टर्म डिपॉजिट पर पहले 5.30 परसेंट और 5 साल से 10 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर 5.40 परसेंट ब्याज मिलता था.
SBI ने कहा है कि सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाने वाली एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम की मियाद 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है. वीकेयर डिपॉजिट स्कीम भी टर्म डिपॉजिट स्कीम में आती है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 5 साल और उससे अधिक के टर्म डिपॉजिट पर अतिरिक्त 30 बेसिस पॉइंट ब्याज दिया जाता है. 2 करोड़ रुपये और इससे अधिक के बल्क टर्म डिपॉजिट पर भी 10 पॉइंट तक ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. इसकी नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2021 से लागू हैं. एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट में 5 से 10 साल के मैच्योरिटी पीरियड वाले टर्म डिपॉजिट पर 6.20 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है.
SBI फिक्स्ड डिपॉजिट की खासियत
फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज की कमाई खाते में तिमाही या मासिक आधार पर जमा की जाती है.
एफडी खाते में कम से कम 1,000 रुपये जमा कर सकते हैं.
अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है.
एफडी की अवधि 7 दिन से 10 साल के लिए लागू है.
नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है.
एफडी के मूलधन का 90 परसेंट तक लोन ले सकते हैं.
एफडी के मूलधन का 90 परसेंट तक ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं.
एसबीआई का टर्म डिपॉजिट रेगुलर डिपॉजिट प्लान है जिसे स्टेट बैंक में शुरू करना होगा. यह स्कीम 7 दिन से 10 साल के लिए होती है. मैच्योरिटी से पहले भी टर्म डिपॉजिट का पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ चार्ज देना होगा. एसबीआई में यह खाता केवाईसी नियमों के तहत पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड देकर खुलवा सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एसबीआई का शुद्ध लाभ 62 फीसदी बढ़ा, 8432 करोड़ रुपए का हाइएस्ट क्वाटर्ली नेट प्रॉफिट
शेयर मार्केट मेें गिरावट: सेंसेक्स 143 पॉइंट्स गिर कर 58644 पर बंद, एसबीआई का शेयर 1.92% लुढ़का
एसबीआई ने एक फरवरी से आईएमपीएस सर्विस के लिए बढ़ाए चार्ज, देना होगा 20 रुपये + जीएसटी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे
Leave a Reply