कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 से ठीक पहले श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्रेयस 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन पूल में आए थे. ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी 12 करोड़ तक की बोली लगाई थी. लेकिन अंत में केकेआर ने उन्हें खरीद लिया. वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
टीम इंडिया के यंग एंड टैलेंटेड बैट्समैन श्रेयस अय्यर का आईपीएल में अब तक शानदार करियर रहा है. उन्होंने कई मौकों पर प्रभावी प्रदर्शन किया है. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 16 अर्धशतक जड़े हैं. वे 196 चौके और 88 छक्के लगा चुके हैं. श्रेयस ने आईपीएल में खेली 87 पारियों में अब तक 2375 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डेविड वॉर्नर से लेकर रबाडा तक नहीं खेलेंगे आईपीएल के शुरुआती मुकाबले
आईपीएल नीलामी में 47 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में पैट कमिंस और डेविड वार्नर शीर्ष पर
आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन कड़े बायो-बबल में होगा, 10 बातों का रखना होगा ध्यान
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 15 देश को मौका, 600 से कम खिलाड़ियों को मिली जगह
Leave a Reply