एमपी में अब अजान पर विवाद: हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा जब अजान होगी उसी समय लाउड स्पीकर पर गाना बजाएगें

एमपी में अब अजान पर विवाद: हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा जब अजान होगी उसी समय लाउड स्पीकर पर गाना बजाएगें

प्रेषित समय :17:31:18 PM / Wed, Feb 16th, 2022

पलपल संवाददाता, रतलाम. एमपी में हिजाब के बाद अजान को लेकर विवाद शुरु हो गया है, रतलाम में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लाउड स्पीकर पर अजान होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब अजान होगी उसी समय लाउड स्पीकर पर तेज गाना बजाएगें, यह मामला रतलाम के रावटी इलाके का है. इस आशय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि मस्जिद में अजान को लेकर पुलिस में अर्जी देने के बाद भी लाउड स्पीकर पर अजान हो रही है हमने भी इस तरीका खोज लिया है, अब मस्जिद के सामने वाली बिल्डिंग में लाउड स्पीकर लगा दिए गए है, जब जब अजान होगी हम भी लाउड स्पीकर बजाएगें. यह वीडियो 31 जनवरी को बनाया गया है इसके एक दिन पहले आरएसएस से जुड़े हिन्दू जागरण मंच ने लाउड स्पीकर्स से अजान पर रोक लगाने की मांग को लेकर रतलाम के रावटी थाना में आवेदन दिया था, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस रावटी गांव पहुंची. मुस्लिमों से मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का आग्रह किया. साथ ही सामने वाली इमारत पर स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर भी हटवा दिए. गौरतलब है कि रतलाम के अलावा अन्य शहरों में भी लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर आपत्ति जताने की बात सामने आई हैं. हिंदू जागरण मंच ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खंडवा, बड़वानी, धार और उज्जैन के थानों में भी इसी तरह की अर्जियां दी हैं. मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग की है. आवेदन में सउदी अरब के जून 2021 के एक फैसले का उल्लेख किया गयाए जिसमें अत्यधिक शोर की शिकायतों के बाद मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री केंद्र से शत-प्रतिशत धनराशि दिलवा कर डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाईन परियोजना को पुनः शुरू करवाएँ!

एमपी के रतलाम में एक्सप्रेस-वे के काम में लगाने का बोलकर 16 किसानों से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागे बदमाश

एमपी के सुराना में हिंदुओं के पलायन से हड़कम्प, रतलाम एसपी-कलेक्टर फोर्स के साथ गांव पहुंचे, गृहमंत्री ने यह कहा

एमपी के रतलाम में जमीन के विवाद में पिता एवं दो पुत्रों की हत्या कर शव कुयें में फेंके

एमपी के रतलाम में पाइप गोदाम में भीषण आग, पेट्रोल पंप करीब होने से आसपास के घर खाली कराए

मध्य प्रदेश के रतलाम में गरबा पांडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगाई रोक

एमपी के रतलाम में गुजारे-भत्ते का केस वापस नहीं लिया तो सनकी पति ने दांत से काट ली पत्नी की नाक, गिरफ्तार

Leave a Reply