मुंबई में महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराधों में हुई 21 फीसदी की बढ़ोतरी, साइबर क्राइम के मामले भी बढ़े

मुंबई में महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराधों में हुई 21 फीसदी की बढ़ोतरी, साइबर क्राइम के मामले भी बढ़े

प्रेषित समय :15:21:34 PM / Wed, Feb 16th, 2022

मुंबई. मुंबई में 2021 में आपराधिक मामलों में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कोविड की वजह से आंशिक लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद अपराध में कोई कमी नहीं आई. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आंकड़े जारी किए है. शहर में 2021 में कुल 64656 आपराधिक मामले दर्ज हुए. इससे पहले 2020 में कुल 51068 केस दर्ज हुए थे. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने सालाना सम्मेलन में ये आंकड़े सामने रखे है. हर साल शहर में अपराध में बढ़ोतरी देखी जा रही है. साल 2019 में कुल 41951 मामले दर्ज हुए थे तो वहीं 2018 में 33182 केस ही रिपोर्ट हुए थे. चार साल के अंदर मुंबई में अपराध में 94 फीसदी का उछाल देखा गया है.

मुंबई पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि हत्या के मामले भी बढ़कर 148 से 192 हो गए हैं. वहीं लूट और डकैती की घटनाएं एक साल में 619 से बढ़कर 749 हो गई हैं. वहीं डकैती, हत्या की कोशिश, चेन स्नैचिंग और घर के मामले में धोखाधड़ी के केस भी बढ़े हैं. 2020 की तुलना में महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध में 21 फीसदी का उछाल आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामलों में 59 फीसदी की वृद्धि हो गई है. साल 2021 में इस तरह के 6038 मामले दर्ज हुए थे. वहीं 2020 में 5027 केस रिपोर्ट हुए थे.

इंटरनेट के इस जमाने में साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है. मुंबई में एक साल में 2800 से ज्यादा साइबर अपराध दर्ज किए गए हैं. 2012 में 16 फीसदी अपराध साइबर क्षेत्र से जुड़े थे. इस मामले में पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने कहा कि ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले सर्वर ज्यादातर देश से बाहर होते हैं. वे मास्किंग तकीनों का इस्तेमाल करते हैं इसलिए अपराधियों की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने बताया कि मुंबई पुलिस के पास अधिकारी और सिपाही मिलाकर कुल संख्या 46212 है, जबकि 8747 पोस्ट अभी खाली हैं. मुंबई पुलिस ने विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 139 मेडल प्राप्त किए. वहीं कोरोना की तीनों लहर में 126 पुलिसकर्मियों की जान गई. इसी के ही साथ मुंबई पुलिस ने बीते साल में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े हुए 29 बच्चे और 116 बच्चियों को उनके परिजनों से मिलवाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ED के छापे, हसीना पारकर के घर पहुंचे अधिकारी

मुंबई में वाटर टैक्सी सर्विस होगी शुरु, केवल 45 मिनट में पूरा होगा मुंबई और नवी मुंबई के बीच का सफर

मुंबई एयरपोर्ट में ट्रॉली बैग और फाइल फोल्डर में छिपाकर लाई 60 करोड़ की ड्रग्स बरामद

रेलवे की पहल: मुंबई लोकल ट्रेनों में मुफ्त में फिल्में, टीवी शोज देख सकेंगे यात्री

मुंबई में कोरोना फुल कंट्रोल में आया, फरवरी के आखिर तक 100 फीसदी अनलॉक

Leave a Reply