तिलहरी लूटकांड: लुटेरों के चेहरे सामने आए, तलाश और तेज

तिलहरी लूटकांड: लुटेरों के चेहरे सामने आए, तलाश और तेज

प्रेषित समय :20:24:00 PM / Fri, Feb 18th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलहरी क्षेत्र में एटीएम में कैश लोड करने पहुंची टीम पर फायरिंग कर 6 लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों के अब चेहरे भी सामने आ गए है, जिनकी फोटो पुलिस द्वारा जारी की गई है, दोनों लुटेरों में एक का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है, पुलिस ने दोनों को पकडऩे में आमजन से सहयोग की अपील की है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार तिलहरी में 11 फरवरी को तिलहरी गोराबाजार में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश लोड करने पहुंची टीम पर फायरिंग कर एक गार्ड की हत्या कर 6 लाख रुपए लूटकर भागने वाले दोनों आरोपियों का चेहरा भी सामने आ गया है, जिसे जारी किया गया है, फोटो में एक आरोपी का चेरा साफ दिख रहा है, पुलिस ने दोनों के फोटो जारी करते हुए आमजन से सहयोग की अपील की है. दोनों लुटेरों के संबंध में सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा. जिस भी व्यक्ति को उक्त दोनों आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी है सूचना देनी है वह मोबाइल नंबर 9479993885, 9479994008, 9479994009, 9479994003, 7049113900 पर सूचना दे सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अजमेर दरगाह में भीड़ के बीच श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर बदमाश जबलपुर में पकड़े गए..!

भोपाल से जबलपुर आकर लूट की वारदातें कर रहा था ईरानी गिरोह, 2 साथी गिरफ्तार, 5 फरार

कुंडलपुर से लौट रहे जबलपुर के युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

एमपी के जबलपुर में 3 शातिर नकबजनों से 14 चोरियों का खुलासा, 13 लाखं रुपए के जेवर बरामद

जबलपुर में एलएलबी परीक्षा में नकलची, कॉपी के बीच छिपाए थे नकल की पर्चियां

Leave a Reply