पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रामेश्वरम कालोनी विजय नगर में वृद्धा पुष्पलता राय के घर बर्तन साफ करने के बहाने पहुंचे शातिर ठगों ने 3 लाख रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया, ठगों के जाने के बाद वृद्धा ने देखा कि चमकाने के लिए दिए गए जेवर नहीं है तो घबरा गई, उन्होने परिचितों की मदद से थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार रामेश्वरम कालोनी विजय नगर निवासी पुष्पलता राय उम्र 63 वर्ष के पति रायपुर किसी काम से गए है, जिसके चलते वे घर में अकेली रही, बीती दोपहर के दो युवक उनके घर आए और कहा कि वे बर्तन साफ करने वाली कंपनी से है, बर्तन साफ कर देते है, उन्होने पुष्पलता को अपने झांसे में लेते हुए घर के कुछ बर्तन मंगाए और उन्हे केमिकल डालकर चमका दिया. बर्तन चमकाने के बाद दोनों ने कहा कि इसी तरह सोने के जेवर भी चमक जाएगें, शातिर ठगों के झांसे में आई पुष्पलता राय ने अपनी 6 सोने की चूडिय़ां, सोने की चैन, मंगलसूत्र, हार व पैंडल दे दिया, ठगों ने पुष्पलता राय से नजर चुराते हुए जेवर अपने पास रखे और डिब्बे में पत्थर डालकर दिए और कहा कि गैस पर रखकर गर्म कर दे, ठगों के झांसे में आई वृद्धा डिब्बा गैस पर रखने के लिए गई, इस बीच ठग भाग निकले, ठगों के अचानक गायब होने पर वृद्धा को कुछ संदेह हुआ, उन्होने गैस पर रखा डिब्बा खोलकर देखा तो जेवरों की जगह उसमें पत्थर निकले. शातिर ठगों द्वारा जेवर लेकर भागने से घबराई पुष्पलता ने परिचितों की मदद से थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ठगों की तलाश शुरु कर दी है, गौरतलब है कि इस तरह से जेवरों की ठगी की पहले भी कई वारदातें हो चुकी है, जिसमें आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहे, यही कारण है कि एक बार फिर बर्तन चमकाने के बहाने जेवरों की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य एक बार फिर सक्रिय हो गए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मदन महल स्टेशन पर 28 फरवरी तक नहीं होगा 8 ट्रेनों का ठहराव, जबलपुर स्टेशन से बैठ सकेंगे यात्री
जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत 15 हजार रुपए फेंककर भागा बीआरसी..!
भोपाल से जबलपुर आकर लूट की वारदातें कर रहा था ईरानी गिरोह, 2 साथी गिरफ्तार, 5 फरार
भोपाल से जबलपुर आकर लूट की वारदातें कर रहा था ईरानी गिरोह, 2 साथी गिरफ्तार, 5 फरार
Leave a Reply