शक्तिपुंज एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के व्यापारी से 20 लाख से अधिक के सोने के जेवर मिले, नहीं दिखा पाए ज्वैलरी का बिल

शक्तिपुंज एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के व्यापारी से 20 लाख से अधिक के सोने के जेवर मिले, नहीं दिखा पाए ज्वैलरी का बिल

प्रेषित समय :18:30:32 PM / Sun, Feb 20th, 2022

जबलपुर/कटनी. कटनी जीआरपी पुलिस ने पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी साउथ स्टेशन में दो यात्रियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है. यात्रियों के पास थैले में काफी मात्रा में सोने के आभूषण रखे मिले हैं. आभूषण के संबंध में दोनों यात्रियों के पास बिल नहीं मिला है. जिसके बाद जीआरपी ने आभूषण जब्त कर लिए हैं. जब्त किए गए आभूषण करीब 20 लाख रुपए के बताए जा रहे हैं. मामले की जांच जीआरपी के अलावा आयकर और जीएसटी के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं.

जीआरपी थाना प्रभारी राकेश पटैल ने बताया कि कटनी साउथ स्टेशन से कलकत्ता के हुबली जिला निवासी सैफुद्दीन अली और सलीम खान को पकड़ा गया है. दोनों शक्तिपुंज स्टेशन से कटनी आए थे. उनके पास एक बैग मिला है. बैग में काफी मात्रा में सोने के आभूषण रखे हुए हंै. आभूषणों के संबंध में दोनों यात्रियों से बिल मांगे गए, लेकिन दोनों ही यात्रियों के पास आभूषणों से संबंधित बिल नहीं हैं. सोने के आभूषणों का वजन करीब 552 ग्राम हैं. सोने के आभूषणों की कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है. इस मामले की जांच आयकर विभाग और जीएसटी के अधिकारी भी कर रहे हैं. जीआरपी ने सोने के आभूषण जब्त कर लिए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला थमा, संक्रमितों की संख्या भी कम हुई

जबलपुर ईओडब्ल्यू द्वारा पकड़ा गया रिश्वत का दूसरा आरोपी भी जेल पहुंचा..!

जबलपुर में बर्तन साफ करने आए शातिर ठग 3 लाख रुपए के जेवर ले गए..!

नागपुर में पकड़े गए जबलपुर के बिल्डरों को धमकी देने, हत्या की सुपारी देने वाले कुख्यात बदमाश

मदन महल स्टेशन पर 28 फरवरी तक नहीं होगा 8 ट्रेनों का ठहराव, जबलपुर स्टेशन से बैठ सकेंगे यात्री

जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत 15 हजार रुपए फेंककर भागा बीआरसी..!

Leave a Reply