आजमगढ़. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान आजमगढ़ से बुरी खबर सामने आयी है. दरअसल जहरीली शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गयी है, तो 10 से अधिक लोगों की हालत नाजुक है. यह मामला आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे का है. सूचना के बाद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, गंभीर हालत वाले सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती में कराया गया है.
देसी शराब पीने से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें से चार माहुल नगर पंचायत के 32 साल के फेकू, 45 साल के झब्बू, 50 साल के रामकरन और 40 साल के अच्छेलाल शामिल हैं. जबकि पांचवां नाम फूलपुर कोतवाली के दखिनगांव का निवासी रामप्रीत यादव (60) है. मृतकों के परिवार के मुताबिक, इन सभी लोगों ने रविवार को माहुल कस्बा स्थित देसी शराब की दुकान से शराब खरीदी थी. इसे पीने के बाद जब हालत बिगडऩे लगी तो आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया था. यही नहीं, 10 अधिक लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
रातभर चलता रहा अस्पताल ले जाने का सिलसिला
जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के बाद देर रात लोगों की तबीयत खराब होने की बात चली. इसके बाद लोग रातभर तबीयत खराब होने वालों को अस्पताल ले जाते रहे. मृतकों के परिजनों के मुताबिक, सभी लोगों ने माहुल कस्बे की ही एक देसी शराब की दुकान से शराब खरीद पी थी, लेकिन इसके बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पांच लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, पांच लोगों की मौत होने के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस वक्त पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
प्रशासन पर उठे सवाल
वहीं, पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. मृतकों के परिजनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से जहरीली शराब की क्षेत्र में बिकी हो रही है. इस वजह से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से ज्यादा लोगों की हालत खराब है. प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि दोपहर बाद तक इस मामले को लेकर पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन जांच पड़ताल चल रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी चुनाव: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सीआरपीएफ जवान से झड़प
यूपी सरकार का बड़ा फैसला, अब राज्य में नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म
यूपी-पंजाब के करीब 24 भाजपा नेताओं को दी वीआईपी सुरक्षा, इस लिस्ट में यह लोग हैं शामिल
यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा. सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई कार, एक ही परिवार के 6 की मौत
यूपी में चुनाव लड़ रहे कई अरबपति, छह उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति
Leave a Reply