नई दिल्ली. कई राज्यों में स्थानीय निकाय के भी चुनाव चल रहे हैं. इस बीच प्रत्याशियों के कई अजीबोगरीब कारनामे भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में तमिलनाडु से एक ऐसी घटना सामने आई जहां स्थानीय चुनाव में एक प्रत्याशी ने अपने वोटर्स को लुभाने के लिए सोने के सिक्के बांट दिए. लेकिन मतदान के बाद वे सभी सिक्के नकली निकल आए.
दरअसल, यह घटना तमिलनाडु के अंबुर की है. इंडिया टुडे की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रत्याशी का नाम मणिमेगालाई दुरईपंडी है और यहां प्रत्याशी पार्षद पद के लिए अंबुर के एक वार्ड से निर्दलीय खड़े हुए थे. यहां 19 फरवरी को चुनाव होना था और इन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 18 की रात में इतना सघन प्रचार किया कि अपने मतदाताओं के लिए पैकेट में कुछ सिक्के लेकर पहुंच गए.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्याशी और उनके पति ने अपने मतदाताओं को सिक्के बांटते हुए कहा कि यह सब सोने के हैं, इन्हें उपहार के रूप में रख लीजिए और वोट हमको ही दीजिए. उन्होंने मतदाताओं से यह भी कहा कि इन सिक्कों को दो तीन बाद उपयोग में लाना ताकि चुनाव निपट जाए और चुनाव आयोग को पता ना चले. उन्होंने मतदाताओं से मतगणना की तारीख तक इसे नहीं खोलने का अनुरोध किया था.
इसी बीच वहां मतदान भी हो गया और इसके बाद रविवार को कुछ मतदाताओं ने अपने सिक्के को बेचने और गिरवी रखने का प्लान बनाया. जब वे दुकान पर गए तो उन्हें पता चला कि उनको सोने के नाम चूना लगा दिया गया है. वे सभी यह जानकर चौंक गए कि सिक्के सोने के नहीं बल्कि तांबे के थे. मतदाताओं का दावा है कि मणिमेगालाई दुरईपंडी ने सोने की पतली परत से लिपटे तांबे के सिक्के दिए थे. फिलहाल उस वार्ड के सभी मतदाता ठगे के ठगे रह गए, इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन निगमों के 16,346 कर्मचारी होंगे पर्मानेंट
दिल्ली में साहित्य मेला शुरू: 10 दिन चलने वाले इस आयोजन में कई लेखक और कलाकार होंगे शामिल
दिल्ली दहलाने के लिए बनाया था IED, कमिश्नर ने कहा- आतंकी धमाकों की रच रहे साजिश
Leave a Reply