नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं, और अब रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के ऐलान के बाद जंग भी शुरू हो गई है. हालांकि रूस की ओर से आक्रामक रवैया जारी रखने के बीच बड़ी संख्या में भारतीय अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और वे सुरक्षित स्वदेश वापस आने की सरकार से गुहार लगा रहे हैं. एक दिन पहले 240 भारतीय सुरक्षित स्वदेश लौटे थे और आज गुरुवार को 182 भारतीय नागरिकों को विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली पहुंचाया गया. अमुमान है कि सैकड़ों की संख्या में भारतीय अब भी वहां पर फंसे हुए हैं.
भारत में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की एक विशेष उड़ान राजधानी कीव से दिल्ली हवाई अड्डे पर आज सुबह 7:45 बजे छात्रों सहित 182 भारतीय नागरिकों के साथ उतरी.
इस बीच यूक्रेन ने देश के भीतर नागरिक विमानों की उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है. NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी कर दिया गया है. एअर इंडिया की दूसरी विशेष उड़ान AI- 1947 आज सुबह यूक्रेन के बॉरिस्पिल हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन निगमों के 16,346 कर्मचारी होंगे पर्मानेंट
दिल्ली में साहित्य मेला शुरू: 10 दिन चलने वाले इस आयोजन में कई लेखक और कलाकार होंगे शामिल
दिल्ली दहलाने के लिए बनाया था IED, कमिश्नर ने कहा- आतंकी धमाकों की रच रहे साजिश
दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG
Leave a Reply