नोएडा में IGL की पाइपलाइन से गैस लीक का शक, 4 सेक्टरों के लोगों में दहशत

नोएडा में IGL की पाइपलाइन से गैस लीक का शक, 4 सेक्टरों के लोगों में दहशत

प्रेषित समय :10:38:17 AM / Fri, Feb 25th, 2022

नोएडा. नोएडा में एक बड़ी गैस पाइपलाइन में रिसाव की खबर है. सोशल नेटवर्क पर लोगों ने कई सेक्टरों में गैस रिसाव और गंध की शिकायतें की हैं. लोगों का कहना है कि ये आईजीएल की गैस पाइपलाइन है. नोएडा के कई सेक्टरों के लोगों ने गैस की गंध आने की समस्याएं बताई हैं. हालांकि IGL की तरफ किसी भी तरह के रिसाव से इनकार किया गया है. सूत्रों के अनुसार ये रिसाव सेक्टर 93 में हुआ है जिसके बाद एक किलोमीटर तक के इलाके में गैस की गंध लोगों को महसूस हुई. वहीं सेक्टर 127, 128 और 108 में लोगों ने भी इसकी शिकायत की.

हालांकि पूरे मामले में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने किसी भी तरह के गैस रिसाव से इनकार किया है. आईजीएल ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया कि हमारी टीमों ने नोएडा के कुछ सेक्टरों में पाइपलाइन नेटवर्क की जांच की है, जहां गंध आने की सूचना मिली थी, पीएनजी नेटवर्क में कोई रिसाव नहीं है और न ही पीएनजी आपूर्ति में कोई व्यवधान आया है. गौतमबुद्ध नगर के ग्रीन एंड रिन्यूवलेबल एनर्जी के जिला आपूर्ति अधिकारी माधव रमन ने कहा की IGLने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. वहीं हमारी टीमें भी इलाकों में जाकर मामले की जांच कर रही हैं. इस संबंध में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.

गैस रिसाव की खबर पूरे नोएडा में आग की तरह फैली. सोशल मीडिया और मैसेजिंग सर्विस के जरिए लोगों ने सेक्टर 93 में गैस रिसाव की एक दूसरे को सूचना देना शुरू किया. जिसके बाद ग्रेटर नोएडा तक लोग दहशत में आ गए. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के हादसे या रिसाव की कोई खबर नहीं मिली है लेकिन कुछ सेक्टरों के लोग काफी दहशत में हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केजरीवाल सरकार का फैसला- दिल्ली में बनेगा ई वेस्ट इको पार्क

मानव तस्करी की शिकार झारखंड की 5 बच्चियों और 1 बालक को दिल्ली से कराया गया मुक्त

यूक्रेन से भारतीयों की एक और खेप स्वदेश पहुंची, 182 भारतीय उतरे नई दिल्ली

RTI Act के अधीन आएंगे मदरसे, गुरुकुल, वैदिक स्कूल? PIL पर हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन निगमों के 16,346 कर्मचारी होंगे पर्मानेंट

Leave a Reply