नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ई-वेस्ट एक बड़ी समस्या है. हमने कैबिनेट में फैसला किया कि दिल्ली में ई-वेस्ट इको पार्क बनाया जाएगा. इससे बड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली में इस वक़्त हर साल 2 लाख टन ई-कचरा पैदा होता है. इसके लिए हम 20 एकड़ की ज़मीन में फैला हुआ पार्क बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक गजट का यूज जैसे बढ़ रहा है, ई वेस्ट बढ़ रहा है, इसके मैनेजमेंट का सिस्टम अब तक नहीं है. दिल्ली सरकार देश का पहला ई वेस्ट इको पार्क बनाएगी. रिसाइक्लिंग, री मैन्युफैक्चरिंग का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में अभी इस दिशा में जो हो रहा है वह बहुत इनफॉर्मल तरीके से हो रहा है.
हम इन्वायरनमेंटली तरीके से काम करेंगे. 20 एकड़ जमीन में पार्क बनाया जाएगा. 2 लाख टन ई कचरा हर साल प्रोड्यूस होता है. भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली में शुरुआत करेंगे. कंसल्टेंट एप्वाइंटमेंट के लिए मंजूरी दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूक्रेन से भारतीयों की एक और खेप स्वदेश पहुंची, 182 भारतीय उतरे नई दिल्ली
दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन निगमों के 16,346 कर्मचारी होंगे पर्मानेंट
दिल्ली में साहित्य मेला शुरू: 10 दिन चलने वाले इस आयोजन में कई लेखक और कलाकार होंगे शामिल
दिल्ली दहलाने के लिए बनाया था IED, कमिश्नर ने कहा- आतंकी धमाकों की रच रहे साजिश
Leave a Reply