धार. ऑनलाइन गेम किस प्रकार जी का जंजाल साबित हो रहे हैं इसका ताजा उदाहरण धार के पीथमपुर मे देखने को मिला. यहां एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट ने न केवल अपनी कमाई ऑनलाइन गेम में गंवा दी, बल्कि कंपनी के भी 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हार गया. कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि धार के पीथमपुर स्थित शक्ति पंप कंपनी में रघुवीर सिंह राजपूत अकाउंटेंट था. कंपनी के लेनदेन और अकाउंट संबंधित सभी काम इसी के हवाले थे. उसे ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लगी कि वह उसके बिना नहीं रह पाता था. बताया जाता है कि इंदौर में रहने वाले रघुवीर ने जब ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया तो लगातार रुपये जीतने लगा.
उसने ऑनलाइन गेम में पहले करीब 62 लाख रुपये जीत लिये थे और फिर उसे लालच आ गई. इसके बाद वह रुपये लगाता गया और लगातार हारता गया. 62 लाख रुपये फिर से जीतने के चक्कर मे इसने खुद के लाखों रुपये दांव पर लगा दिए. इसके बाद यह कंपनी के रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करता गया और 2 करोड़ से ज्यादा रुपये गंवा दिए. इससे कंपनी को बड़ा नुकसान हो गया. इतना ही नहीं इस गेम के चक्कर में उसने घर के ऊपर 15 लाख रुपये का लोन भी लिया. उसे भी हार गया.
इसके बाद रघुवीर काफी परेशान रहने लगा. उसने जैसे-तैसे कंपनी के मालिक को पूरी बात बताई. बात सुनकर कंपनी के मालिक के होश उड़ गए. कंपनी के मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ पीथमपुर सेक्टर 1 थाने में प्रकरण दर्ज करवाया. पीथमपुर सीएसपी तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी रघुवीर सिंह राजपूत को इसके इंदौर स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूक्रेन में एमपी के 122 नागरिकों के फंसने की खबर, सीएम हेल्पलाइन में पहुंची सूचनाएं
एमपी में इस सत्र से छात्र हिंंदी में करेंगे MBBS की पढ़ाई, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई शुरूआत
यूक्रेन में फंसी जबलपुर की दो बेटियां, एमपी के 27 स्टूडेंट घर वापसी के लिए बैचेन, परिजन चितिंत
एमपी की बेटी यूक्रेन में फंसी, टिकट दिलाने के नाम पर मां के साथ 42 हजार की ठगी
Leave a Reply