पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्वारीघाट खारीघाट स्थित अति प्राचीन शिव पंचायतन मंदिर में एक मार्च को पूजन व महाभिषेक प्रसिद्ध यज्ञाचार्य भागवत कथावाचक पंडित श्री राधेश्याम शर्मा शास्त्री के निर्देशन 11 विप्र पुरोहितों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा. आयोजन समिति के संदीप जैन ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंगलवार 1 मार्च को शाम 6.21 बजे से प्रारम्भ होकर सुबह तक चार प्रहर का पूजन अभिषेक होगा.
इस संबंध में श्री जैन ने आगे बताया कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार जबलपुर में मां नर्मदा तट के ग्वारीघाट खारीघाट स्थित गोंडवाना काल के प्राचीन शिव पंचायतन मंदिर में पूजन का विशेष महत्व है. पौराणिक ग्रंथों के आधार पर नर्मदा तट पर शिव पंचायतन मंदिर अपने आप में दुर्लभ माना गया है. उन्होंने बताया इस महाभिषेक पूजन का दर्शन करने का महत्व भी किसी पूजन से कम नहीं है. परिवार के सदस्यों सहित पूजन के लिए अलग से व्यवस्था रहती है. आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से महाभिषेक में शामिल होने एवं दर्शन का पुण्य लाभ लेने हेतु उपस्थिति का आग्रह किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में फैक्टरी मालिक ने नाबालिग सगी बहनों को बंधक बनाकर काट दिए बाल, किया रेप का प्रयास
जबलपुर में सनसनीखेज मर्डर: पुत्र को नागवार लगी पिता की समझाईश तो सिर पर मारा फावड़ा
Leave a Reply