जबलपुर. सिहोरा में सीबीआई की कार्रवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया. जब सीबीआई ने पोस्ट ऑफिस सिहोरा में पदस्थ अनुविभागीय निरीक्षक रिंकू सिंह को रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रोहित राजपूत ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी. पूर्व में रोहित राजपूत सहायक ब्रांच मकरो गांव में पदस्थ है. जबकि उसका साथी रवि सेन महंगवा गांव में पदस्थ है. दोनों ही आपसी समझौते से ट्रांसफर के लिए तैयार हो गए थे, परंतु तबादला अनुविभागीय निरीक्षक रिंकू सिंह को करना था, जिसके एवज में 20 हजार की डिमांड अनुविभागीय निरीक्षक द्वारा की जा रही थी. वहीं पहली किस्त 10 हजार रुपए देने के दौरान सीबीआई ने अनुविभागीय निरीक्षक रिंकू सिंह (पोस्ट ऑफिस, सिहोरा) को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की इस कार्रवाई से सिहोरा क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 50 एकड़ में 70 प्लाट के साथ डेयरी इस्टेट परियोजना की शुरुआत, 10 हजार गौवंश की होगी क्षमता
जबलपुर तिलहरी लूटकांड का खुलासा होने पर सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों ने किया एसपी का सम्मान
Leave a Reply